ओरछा। बुंदेलखंड की अयोध्या, यानि ओरछा में आज राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के मौके पर उमंग और उत्साह का माहौल है. वैसे तो ओरछा का रामराजा मंदिर काफी समय से कोरोना संकट की वजह से बंद चल रहा था, लेकिन अयोध्या में हो रहे भूमि पूजन के चलते आज विशेष तौर पर श्री राम राजा सरकार के पट खोले गए हैं. टीकमगढ़ सांसद डॉ वीरेंद्र खटीक और निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने भी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. शाम को ओरछा में दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
बीजेपी विधायक अनिल जैन ने कहा कि, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से वर्षों का इंतजार खत्म हो रहा है. ओरछा भागवान राम का दूसरा घर है. इसलिए हम इस खुशी को मनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि, शाम को ओरछा में दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जहां रामराजा सरकार का मंदिर दीपों से सजाया जाएगा.