टीकमगढ़। अयोध्या में राम मंंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन के उपलक्ष्य में देश भर में धूमधाम से खुशियां मनाई जा रही है. निवाड़ी विधायक अनिल जैन के निवास पर भी दीप प्रज्वलित कर मिठाइयां बांटी गई. साथ ही जय श्री राम के नारे लगाए गए.
विधायक अनिल जैन ने कहा कि 'राम मंदिर के भूमि पूजन का सभी को बेसब्री से इंतजार था, और जब वह समय आया है, तो हम सभी लोग बड़ी खुशी के साथ इस पल में शामिल हैं. कोरोना काल समाप्त होने के बाद श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या भी जाएंगे'. वहीं देशभर में राम मंदिर भूमि पूजा के उत्सव में सड़कों के किनारों से लेकर अपने घरों में लोगों ने दीए जलाए.