टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच हुई बारिश ने लोगों के लिए मुसीबत बढ़ा दी है. गुरूवार देर रात बारिश के साथ ओले भी गिरे. जिससे पारा और लुढक गया है. वहीं बारिश और कोहरे ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. किसानों की खेतों में खड़ी गेंहू, चना, मटर, मसूर, सरसो, और सब्जियों को ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है.
गुरूवार हुई ओलावृष्टि की चपेट में एक दर्जन से ज्यादा गांव है. किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है. पहले ही फसलों का मुआवजा नहीं मिला था और वहीं अब हुई ओलावृष्टि ने फसलों को तबाह कर दिया है.
वहीं आक्रोशित किसानों ने टीकमगढ़-सागर हाइवे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. तकरीबन 1 घंटे तक जाम लगा रहा. जब प्रशासनिक अधिकारियों को किसानों के प्रदर्शन की खबर लगी तो एसडीएम मौके पर पहुंचे और किसानों की फसलों को खेतों में जाकर देखा और सर्वे करवाने के निर्देश दिये.