ETV Bharat / state

आसमान से बरसी आफत ने किसानों की बढ़ाई चिंता, ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच हुई बारिश ने लोगों के लिए मुसीबत बढ़ा दी है. गुरूवार देर रात बारिश के साथ ओले भी गिरे. जिससे पारा और लुढक गया है. वहीं बारिश और कोहरे ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है.

Rainfall from the sky raised the concern of farmers
ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 3:28 PM IST

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच हुई बारिश ने लोगों के लिए मुसीबत बढ़ा दी है. गुरूवार देर रात बारिश के साथ ओले भी गिरे. जिससे पारा और लुढक गया है. वहीं बारिश और कोहरे ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. किसानों की खेतों में खड़ी गेंहू, चना, मटर, मसूर, सरसो, और सब्जियों को ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है.

ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान

गुरूवार हुई ओलावृष्टि की चपेट में एक दर्जन से ज्यादा गांव है. किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है. पहले ही फसलों का मुआवजा नहीं मिला था और वहीं अब हुई ओलावृष्टि ने फसलों को तबाह कर दिया है.

वहीं आक्रोशित किसानों ने टीकमगढ़-सागर हाइवे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. तकरीबन 1 घंटे तक जाम लगा रहा. जब प्रशासनिक अधिकारियों को किसानों के प्रदर्शन की खबर लगी तो एसडीएम मौके पर पहुंचे और किसानों की फसलों को खेतों में जाकर देखा और सर्वे करवाने के निर्देश दिये.

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच हुई बारिश ने लोगों के लिए मुसीबत बढ़ा दी है. गुरूवार देर रात बारिश के साथ ओले भी गिरे. जिससे पारा और लुढक गया है. वहीं बारिश और कोहरे ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. किसानों की खेतों में खड़ी गेंहू, चना, मटर, मसूर, सरसो, और सब्जियों को ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है.

ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान

गुरूवार हुई ओलावृष्टि की चपेट में एक दर्जन से ज्यादा गांव है. किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है. पहले ही फसलों का मुआवजा नहीं मिला था और वहीं अब हुई ओलावृष्टि ने फसलों को तबाह कर दिया है.

वहीं आक्रोशित किसानों ने टीकमगढ़-सागर हाइवे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. तकरीबन 1 घंटे तक जाम लगा रहा. जब प्रशासनिक अधिकारियों को किसानों के प्रदर्शन की खबर लगी तो एसडीएम मौके पर पहुंचे और किसानों की फसलों को खेतों में जाकर देखा और सर्वे करवाने के निर्देश दिये.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में कल आसमान से वर्षी आफत सैकड़ों किसानों की फसले हुई तवाह ओलो ने किसानों के सपनो पर फेरा पानी किसान परेसान


Body:121/01 खेतो में किसानों के साथ सूर्यप्रकाष गोस्वामी रिपोर्टर

वाईट /01 मनोज प्रजापति sdm टीकमगढ़

वाइस ओवर / टीकमगढ़ जिले में रात भारी बारिश के साथ ओले गिरने से अन्नदाता तवाह होगया ओर उनकी फसले खेतो में ही मिट्टी और ओलो के साथ दफन हो गई जिससे किसान बेहद चिंतित ओर परेसान है !किसान अभी पिछली बार जो किसानों की फसले अति बृष्टि से नष्ट हुई थी उनका ही शासन प्रसासन से अभी मुआवजा नही मिला था और किसान अति वर्षा खराव हुई फसलो का मुआबजा की दरकार लगा रहे थे और किसान पहिले से ही टूटा ओर साहूकारों के कर्जे में डूबा था और उसको उम्मीद थी कि वह इस फसल से अपने सारे कर्जे चुकाकर अपनी गाड़ी पटरी पर ले आएगा मगर ऊपर बाले को तो कुछ और ही मंजूर था और आज रात तेज बारिश के साथ आसमान से ओलो के रूप मेआफत वर्षी ओर किसानों की फसलो में खेत मे ही दफन कर डाला जिससे आज आक्रोसित किसानों ने टीकमगढ़ सागर हाइवे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और यह जाम तकरीबन 1 घटे लगा रहा और जब मौके पर प्रसासनिक अधिकारी पहुंचे तब किसान माने ओर जाम ख़ोला गया


Conclusion:टीकमगढ जिले में आज में आज रात वारिस के साथ ओले पड़े जिसमें एक दर्जन से अधिक गांव ओलो की चपेट में आये जिसमे समर्रा, अजनोर, केनवार, सुकवाहा, पोटिया,सापोंन ओर इतने ही गांव जतारा तहसील के ओलो की चपेट में आये जिसमे किसानों की खेतो में खड़ी गेंहू, चना, मटर, मसूर सरशो, ओर सभी प्रकार की सब्जियां खेतो में ओलो के साथ मिट्टी में दफन हो गई जिसको लेकर किसान परेसान ओर चिंतित है!और किसानों ने etv भारत से स्पेसल 121 के दौरान बात करते हुए कहा कि अब फिर भविष्य की चिंता सता रही कल ओलो से खेतों में पूरी पूरी फसले नष्ट हो गईं अब कैसे घर चलेगा ओर किसान सदमे मे देखे जा रहे है !और किसानों ने अपनी आर्थिक पीड़ा हमे बताई ,वही टीकमगढ़ एस डी एम मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसानों की नष्ट हुई फसलो को खेतों में जाकर देखा और सर्वे करवाने के दिये निर्देश ओर कहा कि किसानों का ओलो से काफी नुकसान हुआ है !जिसका सर्वे करवाकर शासन को भेजा जाबेगा मुआबजे के लिए इस दौरान सेकड़ो की संख्या में किसान मोजूद रहे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.