टीकमगढ़। जिला कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों की लापरवाही इस कदर बढ़ गई है कि लोगों की सुनवाई करने की जगह मोबाइल फोन में व्यस्त रहते हैं. जनसुनवाई में सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं, लेकिन यहां पर महिला सशक्तिकरण अधिकारी ऋतुजा चौहान लोगों की समस्याएं सुनने की जगह मोबाइल पर चैटिंग में व्यस्त रहती हैं.
यहां मैडम बगैर किसी डर के मोबाइल पर चैटिंग करती रहीं और महिलाएं अपनी समस्या लेकर परेशान होकर इधर-उधर भटक रहीं. हालांकि कलेक्टर सौरभ सुमन सबसे आगे बैठकर लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करने में लगे रहे.