ETV Bharat / state

कलेक्टर की जनसुनवाई बनी मजाक, फोन पर व्यस्त रहे अधिकारी - District Collectorate

टीकमगढ़ में कलेक्टर की जनसुनवाई में महिला सशक्तिकरण अधिकारी ऋतुजा चौहान फोन पर व्यस्त रहीं, जिससे लोग परेशान होते रहे.

Busy officer on phone
Busy officer on phone
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 8:39 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 9:19 PM IST

टीकमगढ़। जिला कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों की लापरवाही इस कदर बढ़ गई है कि लोगों की सुनवाई करने की जगह मोबाइल फोन में व्यस्त रहते हैं. जनसुनवाई में सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं, लेकिन यहां पर महिला सशक्तिकरण अधिकारी ऋतुजा चौहान लोगों की समस्याएं सुनने की जगह मोबाइल पर चैटिंग में व्यस्त रहती हैं.

जनसुनवाई में फोन पर व्यस्त अधिकारी

यहां मैडम बगैर किसी डर के मोबाइल पर चैटिंग करती रहीं और महिलाएं अपनी समस्या लेकर परेशान होकर इधर-उधर भटक रहीं. हालांकि कलेक्टर सौरभ सुमन सबसे आगे बैठकर लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करने में लगे रहे.

टीकमगढ़। जिला कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों की लापरवाही इस कदर बढ़ गई है कि लोगों की सुनवाई करने की जगह मोबाइल फोन में व्यस्त रहते हैं. जनसुनवाई में सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं, लेकिन यहां पर महिला सशक्तिकरण अधिकारी ऋतुजा चौहान लोगों की समस्याएं सुनने की जगह मोबाइल पर चैटिंग में व्यस्त रहती हैं.

जनसुनवाई में फोन पर व्यस्त अधिकारी

यहां मैडम बगैर किसी डर के मोबाइल पर चैटिंग करती रहीं और महिलाएं अपनी समस्या लेकर परेशान होकर इधर-उधर भटक रहीं. हालांकि कलेक्टर सौरभ सुमन सबसे आगे बैठकर लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करने में लगे रहे.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ जिले में जनसुनबाई को महिला अधिकारी ने बनाया मजाक पूरी जनसुनबाई में चलती है फेसबुक और बोत्सप पर चैटिंग


Body:वाइस ओबर / टीकमगढ जिले में जनसुनबाई को महिला अधिकारी ने मजाक बना कर रख दिया है !यहां पर पूरे जिले से सैकड़ों की संख्या में महिलाये ओर पुरुष आते है !लेकिन यहां पर महिला सषक्तिकरण अधिकारी तकरिवान एक माह से लगातार प्रति मंगलवार को महिलाओ की समस्याये सुनने की जगह पर मोबाइल चलाकर फ़ेसबुक ओर बोत्सप मे मस्त होकर चैटिंग करती है !आप लोग विजुअल में साफ साफ देख सकते कि मेडम साहेव बगैर किसी के भय से मोबाइल पर चैटिंग कर रही है !और महिलाये अपनी समस्या लेकर परेसान जबकि आज जनसुनबाई में कलेक्टर सोरभ सुमन सबसे आगे बैठकर लोगो की समस्याये सुनकर उनका निराकरण करने में लगे है !अन्य अधिकारियों के साथ ओर पीछे की लाइन में अन्य अधिकारीयो के साथ बैठी श्रीमती ऋतुजा चौहान खुलेआम मोबाइल पर चैटिंग कर फेसबुक और बोत्सप में मस्त है और जब उनसे कहा गया कि आप जनसुनबाई मे लोगो की समस्यायों के लिए बैठी हो लेकिन आप तो मोबाईल पर फेसबुक में मस्त हो यह गलत है !तो वह मीडिया को धमकाते हुई बोली आपको जो छापना है सो छापों में खूब मोबाईल चलाऊंगी मेरी मर्ज़ी में किसी से नही डरती


Conclusion:टीकमगढ जबकि जनसुनबाई माह में प्रत्येक मंगलवार को लोगो की समस्याओं के निराकरण के लिए एक निश्चित दिन एक निश्चित समय पर होती कि लोगो की समस्याओं का निराकरण हो सके और लोग काफी दूर दूर से यहां पर अपनी अपनी समस्याये लेकर आते जिसमे 50 प्रतिसत महिलाये होती है !मगर यहां पर etv भारत ने जिला सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती ऋतुजा चौहान ने जनसुनबाई में मोबाइल चलाते हुए कैद किया जबकि महिलाये समस्याये लेकर आई थी वह परेसान देखी जा रही थी लेकिन मेडम साहेव लगातार 2 घण्टे तक फेसबुक और बोत्सप में मस्त रही वही इस सम्बंध में कोई भी अधिकारी ने कोई जबाब नही दिया जिससे लगता है !कि चौहान मेडम की तानाशाही चलती है !
Last Updated : Nov 26, 2019, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.