टीकमगढ़। कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार की मुश्किलें दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. किरण अहिरवार का कांग्रेस पार्टी में ही विरोध शुरु हो गया है. मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव सोनू सिंह ने किरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोनू सिंह का कहना है कि जब हम किरण अहिरवार के लिए प्रचार के लिए लोगों के बीच में जाते हैं तो लोग कहते है कि कौन है किरण अहिरवार.
टीकमगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार अब अपनों में ही घिर गई है उनके खिलाफ दूसरी पार्टी नहीं बल्कि महिला कांग्रेस के द्वारा किया जा रहा है. महिला कांग्रेस की महासचिव सोनू सिंह ने कहा कि किरण अहिरवार को क्षेत्र की जनता जानती ही नहीं है. किरण को प्रदेश स्तर के पार्टी पदाधिकारी भी नहीं जानते है तो स्वाभाविक है कि टीकमगढ़ की जनता इनको कैसे जानेंगी.
सोनू सिंह ने कहा कि मैं खुद किरण अहिरवार का घर नहीं जानती हूं कि वे कहा रहती है. पार्टी ने ऐसे प्रत्याशी को चुनाव में टिकट दे दिया है जिसे कोई नहीं जानता है. किरण अहिरवार किसी से भी मिलती जूलती है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब को कार्यकर्ताओं को ही पंसद नहीं कर रही है तो कार्यकर्ता उनके लिए मेहनत क्यों करें.