ETV Bharat / state

टीकमगढ़: कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार की बढ़ी मुश्किलें, पार्टी में ही शुरू हुआ विरोध - congress candidate kiran ahirwa

टीकमगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार अब अपनों में ही घिर गई है उनके खिलाफ दूसरी पार्टी नहीं बल्कि महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने माोर्चा खोल दिया है. महिला कांग्रेस की महासचिव सोनू सिंह ने कहा कि किरण अहिरवार को क्षेत्र की जनता जानती ही नहीं है.

tikamgarh
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 8:46 PM IST

टीकमगढ़। कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार की मुश्किलें दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. किरण अहिरवार का कांग्रेस पार्टी में ही विरोध शुरु हो गया है. मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव सोनू सिंह ने किरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोनू सिंह का कहना है कि जब हम किरण अहिरवार के लिए प्रचार के लिए लोगों के बीच में जाते हैं तो लोग कहते है कि कौन है किरण अहिरवार.

कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार के खिलाफ मोर्चा खोलती कांग्रेस महिला कार्यकर्ताएं

टीकमगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार अब अपनों में ही घिर गई है उनके खिलाफ दूसरी पार्टी नहीं बल्कि महिला कांग्रेस के द्वारा किया जा रहा है. महिला कांग्रेस की महासचिव सोनू सिंह ने कहा कि किरण अहिरवार को क्षेत्र की जनता जानती ही नहीं है. किरण को प्रदेश स्तर के पार्टी पदाधिकारी भी नहीं जानते है तो स्वाभाविक है कि टीकमगढ़ की जनता इनको कैसे जानेंगी.

सोनू सिंह ने कहा कि मैं खुद किरण अहिरवार का घर नहीं जानती हूं कि वे कहा रहती है. पार्टी ने ऐसे प्रत्याशी को चुनाव में टिकट दे दिया है जिसे कोई नहीं जानता है. किरण अहिरवार किसी से भी मिलती जूलती है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब को कार्यकर्ताओं को ही पंसद नहीं कर रही है तो कार्यकर्ता उनके लिए मेहनत क्यों करें.

टीकमगढ़। कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार की मुश्किलें दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. किरण अहिरवार का कांग्रेस पार्टी में ही विरोध शुरु हो गया है. मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव सोनू सिंह ने किरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोनू सिंह का कहना है कि जब हम किरण अहिरवार के लिए प्रचार के लिए लोगों के बीच में जाते हैं तो लोग कहते है कि कौन है किरण अहिरवार.

कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार के खिलाफ मोर्चा खोलती कांग्रेस महिला कार्यकर्ताएं

टीकमगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार अब अपनों में ही घिर गई है उनके खिलाफ दूसरी पार्टी नहीं बल्कि महिला कांग्रेस के द्वारा किया जा रहा है. महिला कांग्रेस की महासचिव सोनू सिंह ने कहा कि किरण अहिरवार को क्षेत्र की जनता जानती ही नहीं है. किरण को प्रदेश स्तर के पार्टी पदाधिकारी भी नहीं जानते है तो स्वाभाविक है कि टीकमगढ़ की जनता इनको कैसे जानेंगी.

सोनू सिंह ने कहा कि मैं खुद किरण अहिरवार का घर नहीं जानती हूं कि वे कहा रहती है. पार्टी ने ऐसे प्रत्याशी को चुनाव में टिकट दे दिया है जिसे कोई नहीं जानता है. किरण अहिरवार किसी से भी मिलती जूलती है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब को कार्यकर्ताओं को ही पंसद नहीं कर रही है तो कार्यकर्ता उनके लिए मेहनत क्यों करें.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर खड़ी कोंग्रेश प्रत्याशी किरण अहिरवार की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती जा रही है अब उनकी पार्टी में ही उनका विरोध सुरु हुआ और वह भी महिलाओ द्वारा जो वेहद चिंताजनक


Body:वाईट /01 श्रीमती सोनू सिंह महासचिव मध्यप्रदेश महिला कोंग्रेस


वाइस ओबर / टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर कोंग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार अब अपनो में ही घिर गई है और उनका अब विरोध महिला कोंग्रेस के द्वारा किया जा रहा है उनका विरोध मध्यप्रदेश महिला कोंग्रेस की महासचिव सोनू सिंह ने किरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सोनू कहना रहा कि यह किरण कोन है में भी इसको नही जानती जब में कॉंग्रेस की प्रदेश लेवल की पदाधिकारी किरण को नही जानती तो स्वाभाविक है कि टीकमगढ़ की जनता इसको कैसे जानेगी किरण को चुनाव के पहिले कभी किसी ने देखा नही ओर इनको पार्टी ने टिकिट देकर एक मजाक किया है टीकमगढ़ की जनता के साथ ओर कोंग्रेस पार्टी के साथ जिसको कभी देखा न हो उसे कोन वोट करेगा यह पार्टी ने जनता के ऊपर थोपा हुया प्रत्याशी है जिसका जनाधार ठीक नही है और न ही जनता मे मजबूत पकड़ है ऐसे लोगो को जनता लाइक नही करती जब किरण अहिरवार पार्टी के कार्यकर्ताओ को नही जानती तो फिर यह इस क्षेत्र की जनता को कैसे जानेगी टीकमगढ़ ओर छतरपुर की जनता पहलीवार किरण को देखा सोनू सिंह का कहना रहा कि जब में ही किरण को नही जानती हूं और किरण मुझे नही जानती तो फिर तो इस चुनाव का भगवान ही मालिक है इस तरह से कोंग्रेस पार्टी में किरण को लेकर विरोध सुरु होगया है और लगता है कोंग्रेस पार्टी के लोगो को किरण के द्वारा जो नकारात्मक बर्ताव किया जा रहा उससे साफ जाहिर होता है कि पार्टी में गुटवाजी निश्चित तौर पर किरण को ले डूबेगी ऐसा ही माजरा दिखाई दे रहा है और सोनू सिंह भी किरण के खिलाफ खुलकर मैदान में झंडा गाड़ चुकी है !


Conclusion:टीकमगढ़ सोनू सिंह का कहना रहा कि किरण का बोल चाल बहुत ही रफ है यह कार्यकर्ताओ ओर पार्टी के पदाधिकारियो के साथ अच्छा वर्ताव नही करती है जिससे लोग नाराज है जिसमे अधिकतर देखा गया कि हर गांव और नगर में बूथ लेवल के पार्टी कार्यकर्ता भी किरण को नही पहिचानते ओर उनका कहना रहता कि कोन किरण हम लोगो ने कभी नही देखा इस तरह से लोग उनको पैराशूट प्रत्याशी बताते है और कहते किरण को आज पहलीवार देखा और कई गांवों में तो लोगो ने अभी तक किरन को नही देखा है लोग बताते है कि किरण की ससुराल मढ़िया गांव में है लेकिन वहां की महिलाओ ने भी किरण को नही देखा और किरण भी मढ़िया गांव में किसी महिला को नही जानती इतना तो है कि किरण के पति का जन्म मढ़िया में हुआ था लेकिन न उनके पति इस गांव में रहे और न किरण इसतरह से जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा किरण का विरोध बढ़ता जा रहा है अब तो कोंग्रेस पार्टी में ही उनके खिलाफ सोनू सिंह उत्र आई और बोली कि किरण को कोई नही जानता इसलिए उनको वोट कोन देगा और उन्होंने कहा कि पार्टी में ही ओर भी लोग इनके नाराज है जो उनका विरोध करने में जुटे है इसलिए किरण को यह चुनाव जीतना नामुनकिन होगा और टीकमगढ़ की महिलाएं भी एनका विरोध करने में जुटी ओर युवा मतदाता भी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.