ETV Bharat / state

कलाकार संघ ने किया विरोध प्रदर्शन, फ्लेक्सों पर रोक की उठाई मांग - bhartiya kalakar sangh

टीकमगढ़ में जिले के कलाकारों, पेंटरों, चित्रकारों और मूर्तिकारों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की. साथ ही अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

कलाकारों ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 6:00 PM IST

टीकमगढ़। भारतीय कलाकार संघ के बैनर तले जिला के कलाकारों, चित्रकारों मूर्तिकारों और पेंटरों ने विरोध प्रदर्शन कर डिप्टी कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इन सबकी मांग है कि चुनाव प्रचार-प्रसार में फ्लेक्सों पर रोक लगाई जाए. साथ ही 16 और मांगे भी उठाई.

चुनावी प्रचार-प्रसार में फ्लेक्सों पर रोक की मांग

कलाकारों, चित्रकारों मूर्तिकारों और पेंटरों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि चुनाव प्रचार में फ्लेक्सो पर पूर्णतः रोक लगाई जाए. इन फ्लैक्सों से पर्यावरण प्रदूषित होता है. साथ ही पेंटरों को भी काफी नुकसान होता है. जिससे उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ता है.

कलाकारों ने किया विरोध प्रदर्शन

टैक्स फ्री हो शासकीय दीवारों पर वॉल पेंटिंग

पेंटरों और कलाकारों ने मांग उठाई है कि पेंटिंग और बैनर उनसे ही बनवाई जाएं. साथ ही सरकार शासकीय दीवारों पर मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं की वॉल पेंटिंग की अनुमति दी जाए. साथ ही वो टैक्स फ्री हो. वहीं शासकीय योजनाओं की प्रचार-प्रसार के लिए बनने वाले होर्डिंग भी ये ही बनाएं.


कलाकारों के लिए निगम मंडल का किया जाए गठन

विरोध प्रदर्शन के दौरान कलाकारों ने कहा कि शासकीय कामों के दौरान पेंटरों की मौत होने पर उन्हें आर्थिक सहायता राशि दी जाए. और प्रदेश शासन द्वारा चित्रकार, पेंटरों और कलाकारों को निगम मंडल का गठन कर प्रतिनिधित्व करने दिया जाए.


शैक्षिणक पाठ्यक्रमों में किया जाए शामिल

कलाकारों का कहना है कि चित्रकला और मूर्तिकला को शैक्षिणीक पाठ्यक्रमों में शामिल कर महत्व दिया जाए. साथ ही प्रदेश शासन कलाकारों, पेंटरों और मूर्तिकारों को उनके ही क्षेत्र में अनुभव के आधार पर नोकरी दे. वहीं श्रमिक वर्ग की सब योजनाओं के लाभ की मांग की गई.

टीकमगढ़। भारतीय कलाकार संघ के बैनर तले जिला के कलाकारों, चित्रकारों मूर्तिकारों और पेंटरों ने विरोध प्रदर्शन कर डिप्टी कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इन सबकी मांग है कि चुनाव प्रचार-प्रसार में फ्लेक्सों पर रोक लगाई जाए. साथ ही 16 और मांगे भी उठाई.

चुनावी प्रचार-प्रसार में फ्लेक्सों पर रोक की मांग

कलाकारों, चित्रकारों मूर्तिकारों और पेंटरों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि चुनाव प्रचार में फ्लेक्सो पर पूर्णतः रोक लगाई जाए. इन फ्लैक्सों से पर्यावरण प्रदूषित होता है. साथ ही पेंटरों को भी काफी नुकसान होता है. जिससे उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ता है.

कलाकारों ने किया विरोध प्रदर्शन

टैक्स फ्री हो शासकीय दीवारों पर वॉल पेंटिंग

पेंटरों और कलाकारों ने मांग उठाई है कि पेंटिंग और बैनर उनसे ही बनवाई जाएं. साथ ही सरकार शासकीय दीवारों पर मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं की वॉल पेंटिंग की अनुमति दी जाए. साथ ही वो टैक्स फ्री हो. वहीं शासकीय योजनाओं की प्रचार-प्रसार के लिए बनने वाले होर्डिंग भी ये ही बनाएं.


कलाकारों के लिए निगम मंडल का किया जाए गठन

विरोध प्रदर्शन के दौरान कलाकारों ने कहा कि शासकीय कामों के दौरान पेंटरों की मौत होने पर उन्हें आर्थिक सहायता राशि दी जाए. और प्रदेश शासन द्वारा चित्रकार, पेंटरों और कलाकारों को निगम मंडल का गठन कर प्रतिनिधित्व करने दिया जाए.


शैक्षिणक पाठ्यक्रमों में किया जाए शामिल

कलाकारों का कहना है कि चित्रकला और मूर्तिकला को शैक्षिणीक पाठ्यक्रमों में शामिल कर महत्व दिया जाए. साथ ही प्रदेश शासन कलाकारों, पेंटरों और मूर्तिकारों को उनके ही क्षेत्र में अनुभव के आधार पर नोकरी दे. वहीं श्रमिक वर्ग की सब योजनाओं के लाभ की मांग की गई.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ जिले में आज भारतीय कलाकार संघ के द्वारा प्रदर्शन कर अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन


Body:वाइस ओबर / टीकमगढ जिले में आज भारतीय कलाकार संघ के बैनर तले आज जिले के कलाकार, चित्रकार,मूर्तिकार,ओर पेंटरों ने अपनी समस्याओं को लेकर 16 सूत्रीय ज्ञापन मध्यप्रदेश के मुखिया कमलनाथ के नाम कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिफ्टी कलेक्टर को सोपा ज्ञापन जिसमे उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में फ्लेक्सो पर पूर्णतः रोक लगाई जावे फ्लेक्सो से पर्यावरण प्रदुसित होता है !और फ्लेक्सो से पेंटरों को भारी नुकसान होता है !और जिससे पेंटरों की रोजी रोटी प्रभावित होती है !और पेंटरों से ही पेंटिग लिखाई ओर बेनर बनवाये जावे जिससे हमारी माली हालत में सुधार हो सके और उन्का कहना रहा कि वाल पेंटिग कार्य मे शासकीय दीवाल लेखन की अनुमति प्रदान करे और उस पर किसी भी प्रकार का टेक्स न लिया जावे ओर मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं में प्रचार प्रसार ओर होडिंग पेंटरों से करवाये जाबे


Conclusion:टीकमगढ जिले में सैकड़ों पेंटरों ओर कलाकारों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा शासकीय कार्य के दौरान पेंटरों की मौत होने पर उनको आर्थिक सहायता राशि दिलाई जावे ओर मध्यप्रदेश शासन द्वारा चित्रकार, पेंटरों को निगम मंडल का गठन कर उनको प्रतिनिधित्व दिया जावे ओर उनका कहना रहा कि चित्रकला,मूर्तिकला को शेक्षिणीक पाठ्यक्रमों में शामिल कर महत्व दिया जावे ओर उनकी बिसेस मांग रही कि मध्यप्रदेश शाशन द्वारा कला पेंटिग मूर्तिकारों को उनके ही क्षेत्र में अनुभव के आधार पर नोकरी दिलाई जावे ओर उनका कहना रहा कि चित्रकारों, पेंटरों,मूर्तिकारों,को कुशल श्रीमिको के रूप में पँजियन कर श्रमिक बर्ग की सभी योजनाओं का लाभ दिया जावे इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कलाकार हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.