टीकमगढ़। जिले के दौरे पर आए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश की कमलनाथ की सरकार संकट की सरकार है. कब क्या हो जावे कुछ नही कहा जा सकता. जब इस सरकार के पास पूर्ण बहुमत ही नहीं है तो फिर यह कैसी सरकार है.
टीकमगढ़ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा जी आज मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के फॉर्म हाउस पर उनके बड़े भाई स्वामी लोधी जी के श्रदांजलि समारोह में शामिल होने आए थे. उसी दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर शुरू से ही संकट है और आगे भी चलेगा.
उन्होंने गोवा और कर्नाटक की राजनीति समीकरण पर कहा कि वहां पर भी भारतीय जनता पार्टी की कोई गलती नहीं है. कांग्रेस पार्टी के विधायक ही टूट रहे है और पार्टी से दूर हो रहे हैं. इसलिए अब कांग्रेस पार्टी एक डूबते जहाज के समान है, जिसका अभी तक कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं है.