रीवा: जिले के जनेह थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेत में शौच के लिए गए एक किशोर पर तेंदुए ने हमला कर दिया. हमले के वक्त आसपास मौजूद लोगों ने बचाव का प्रयास किया तो तेंदुए ने उन्हें भी अपने नुकीले नाखूनों से घायल कर दिया. हमले के बाद खूंखार तेंदुआ भागकर पास की एक झाड़ी में छिप गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने घायलों को अस्पताल भेजा और तेंदुए की खोजबीन शुरू कर दी.
तेंदुए ने 5 पर किया हमला, दो गंभीर
घटना रीवा के त्योंथर स्थित जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत एमपी-यूपी बॉर्डर पर स्थित खातिलवार गांव की है. शुक्रवार की दोपहर गांव निवासी एक किशोर शौच क्रिया के लिए खेतों की ओर गया था. पास की झाड़ी में छिपकर बैठे तेंदुए ने अचानक उस पर जानलेवा हमला कर दिया. आसपास मौजूद लोग किशोर का बचाव करने पहुंचे, लेकिन तेंदुए ने उनपर भी हमला कर दिया. उसने अपने नुकीले नाखूनों से 5 लोगों को जख्मी कर दिया. दो घायलों को प्रयागराज जबकि 3 को रीवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
एमपी-यूपी बॉर्डर से सटे गांव की घटना
ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. चूंकि गांव बॉर्डर पर स्थित होने के कारण दोनों राज्यों की पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम तेंदुए की तलाश में लग गई. झाड़ी घनी होने की वजह से उसका कोई सुराग नहीं मिल सका. पुलिस तेंदुए को ढ़ूंढ़ने के लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद ले रही है. खबर लिखे जाने तक हमलावर जानवर का पता नहीं चल सका था. घायलों में 3 लोग मध्य प्रदेश जबकि 2 लोग उत्तर प्रदेश के हैं.
- शहडोल के जंगल में घूम रहा खतरनाक बाघ, महिला को उठा ले गया, इस हालत में मिली
- रोड पर घूमता दिखे तेंदुआ तो क्या करें? वाहन चालकों को वन विभाग की सलाह
दोनों राज्यों की टीम मिलकर चला रही सर्चिंग अभियान
घटना को लेकर रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि "एमपी-यूपी बॉर्डर के बीच खातिलवार गांव में कुछ लोगों पर तेंदुए ने हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल एमपी और यूपी पुलिस के साथ ही दोनों राज्यों के फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. ड्रोन कैमरे के साथ ही अन्य संसाधनों के माध्यम से तेंदुए की तलाश में टीम जुटी हुई है. जल्द ही तेंदुए को पकड़कर रहवासी क्षेत्र से दूर ले जाया जाएगा."