टीकमगढ़। कोरोना काल में पहले ही हर वर्ग आर्थिक संकट से गुजर रहा है. ऐसे में छोटे व्यापारियों को दिवाली के त्योहार से काफी उम्मीदें हैं. दिवाली में दिए बनाकर घरों को रोशन करने वाले कुम्हार भी यही उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि इस दिवाली उनके घर भी लक्ष्मी आएगी. जिले के कुम्हारों की मदद करने को लेकर कलेक्टर ने भी मिट्टी के बर्तन को टैक्स फ्री कर दिया है. जिससे कुम्हारों को राहत मिली है.
हर साल दिवाली पर जिले के कुम्हारों से मिट्टी के बर्तन बेचने पर टैक्स लिया जाता था. लेकिन इस बार कोरोना काल को देखते हुए जिला प्रशासन ने मिट्टी के बर्तनों पर टैक्स माफ कर दिया है. कुम्हारों का कहना है कि पिछले साल तक उन्हें एक दिन का दस रूपए टैक्स देना पड़ता था. लेकिन इस साल टैक्स माफ होने से उन्हें काफी राहत मिली है.