नई दिल्लीः द्वारका सेक्टर 23 थाने इलाके में उस वक़्त सनसनी फैल गयी जब एमसीडी पार्क की बेंच पर एक युवक को मृत पाया गया था. पीसीआर कॉल से मिली जानकारी के बाद तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद बॉडी को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू हॉस्पिटल भेज दिया गया.
पार्क की बेंच पर उल्टा पड़ा मिला शव
पुलिस के अनुसार, युवक का शव बेंच पर उल्टी अवस्था में पड़ा था. हालांकि बॉडी पर किसी भी तरह की Injury या चोट के निशान नहीं थे. बॉडी के पास पाये गए मोबाइल से युवक की पहचान राहुल प्रजापति के रूप में हुई. वह कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूर के रूप में काम करता था. द्वारका के अम्बरायी गांव में रह रहा था. मूल रूप से एमपी के टीकमगढ़ का रहने वाला था.
दादी का दम देखिए, प्रोफेशनल की तरह करती हैं ड्राइविंग, गैजेट्स से भी है खास लगाव, CM ने की सराहना
पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू हॉस्पिटल भेज दिया. युवक की मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसके शराब पीने की आदत के बारे में बताया. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे युवक की मौत के कारणों का पता चल सकेगा.