ETV Bharat / state

गांजे की अवैध खेती कर रहे किसान को पुलिस ने दबोचा, सैकड़ों पेड़ किये नष्ट - किसान

गुना गांव में अवैध रूप से गांजे की खेती कर रहे एक किसान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, साथ ही 170 पेड़ों को नष्ट कर दिया है.

अवैध खेती
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 2:07 PM IST

टीकमंगढ़। गुना गांव के किसान गोले यादव के खेत से लाखों का अवैध गांजा पुलिस ने बरामद किया है. जिसकी कीमत 10 लाख रूपए बताई जा रही है. आरोपी गोले यादव अपने खेत में काफी समय से बाड़ बनाकर उसके अंदर गांजे की अवैध खेती करता था, जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली, पुलिस तुरंत वहां पहुंची और किसान को दबोच लिया. पुलिस ने गांजे के 170 पेड़ों को जमीन से उखाड़ा और 160 किलो गांजा जब्त किया है.

गांजे की अवैध खेती कर रहे किसान को पुलिस ने पकड़ा

आरोपी गोले यादव पर गांजे की अवैध खेती करने के आरोप में NDPS एक्ट की धारा 8/20 के तहत कार्रवार्इ करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

टीकमंगढ़। गुना गांव के किसान गोले यादव के खेत से लाखों का अवैध गांजा पुलिस ने बरामद किया है. जिसकी कीमत 10 लाख रूपए बताई जा रही है. आरोपी गोले यादव अपने खेत में काफी समय से बाड़ बनाकर उसके अंदर गांजे की अवैध खेती करता था, जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली, पुलिस तुरंत वहां पहुंची और किसान को दबोच लिया. पुलिस ने गांजे के 170 पेड़ों को जमीन से उखाड़ा और 160 किलो गांजा जब्त किया है.

गांजे की अवैध खेती कर रहे किसान को पुलिस ने पकड़ा

आरोपी गोले यादव पर गांजे की अवैध खेती करने के आरोप में NDPS एक्ट की धारा 8/20 के तहत कार्रवार्इ करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमंगढ़ पुलिस ने एक किसान के खेत पर छापा मारकर पकड़ा लाखो का अबैध गांजाBody:वाईट /01 अनुराग सुजानिया जिला पुलिस अधीक्षक टीकमंगढ़

वाइस ओबर / टीकमंगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही कर लाखो का अबैध गांजा एक किसान के खेत से पकड़ा जिसकी यह किसान खेती कर रहा था काफी समय से ओर मुखविर की सूचना पर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही दरअसल यह मामला टीकमंगढ़ जिले के खरगापुर पुलिस थाने के गुना गांव का है !जहाँ का किसान गोला उर्फ गोले यादव उम्र 66 साल अपने खेत पर एक वाड़ बनाकर काफी समय से उंसके अंदर यह गांजे की अबैध खेती को अंजाम देता था और अभी तक इसको पुलिस भी नही पकड़ पाई क्योकि इसका खेत काफी दूर था और जो यह गांजे की खेती करता था वह भी काफी अंदर थी लेकिन पुलिस ने उसे कल एक मुखविर की सूचना पर धर दवोचा ओर पुलिस ने जब उसके खेत पर गांजे की खेती देखी तो सभी हतप्रभ रह गए कि गांजे का इतना बड़ा किसान और वह भी काफी समय से पुलिस ने अपनी टीम बनाकर इस गांजे की खेती का पर्दाफास किया गया जिसमे पुलिस को गांजे के 170 पेड़ों को जमीन से उखाड़ने में घण्टो पसीना बहाना पड़ा लेकिन पुलिस ने सारे पेड़ जमीन से निकलकर एक ट्रैक्टर ट्राली से गुना गांव से खरगापुर पुलिस थाने लेजाया गयाConclusion:टीकमंगढ़ पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम का सम्मान किया वही पुलिस ने आरोपी गोला उर्फ गोले यादब उम्र 66 साल पर गांजे की अबैध खेती करने के आरोप में ndps की धारा 8/20 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया ओर उंसके द्वारा जो गांजे के पेड़ लगाए गए थे उनसे 160 किलो गांजा निकला जिसकी कीमत 10 लाख रुपया बताई जा रही है !आरोपी यह गांजे के पेड़ बेचने की फिराक में था लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया जिसे जेल भेज दिया गया कोर्ट ने
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.