टीकमगढ़। जिले में एक बार फिर पुलिस की गुंडागर्दी खुलेआम सामने आई है. बेकसूर सब्जी विक्रेता की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस जवान सब्जी विक्रेता रामस्वरूप कुशवाहा की पिटाई करता दिख रहा है. मामले में एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
घटना पलेरा के छतरपुर-नौगांव रोड पर बेला गांव के पास की है. लोकसभा चुनाव के चलते वाहनों की चेकिंग चल रही थी, तभी वहां सब्जी विक्रेता रामस्वरूप कुशवाहा रोज की तरह सब्जी बेचकर अपने घर करोला जा रहा था. वाहनों की चेकिंग देखकर वो रास्ते से ही वापस लौटने लगा, तभी पुलिस ने उसका पीछा किया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.
इस मामले में एसपी एम एल चौरसिया का कहना है कि चेकिंग के दौरान ये व्यक्ति भागा था, जिस पर पुलिस को शक हुआ तो उसे पकड़कर थाने ले जाया गया था. उन्होंने कहा कि मारपीट का वीडियो अभी तक देखा नहीं है. अगर जांच में पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
गौरतलब है कि पिछले साल भी पुलिस का एक किसान को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे अभी तक किसान भूल नहीं पाए थे कि एक और मामला सामने आ गया. इसे लेकर लोगों में आक्रोश है.