ETV Bharat / state

पुलिस ने कार्रवाई कर 7 जुआरियों को पकड़ा, लाखों रुपये जब्त

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 9:43 PM IST

टीकमगढ़ जिले में पुलिस ने 7 जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से कुल 2 लाख 16 हजार 700 रुपये जब्त किए गए हैं. फिलहाल इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Police arrested seven gamblers
पुलिस ने सात जुआरियों को किया गिरफ्तार

टीकमगढ़। अनलॉक 1 के बाद से ही लगातार अपराध के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में ओरछा थाना क्षेत्र के बनगांव में पुलिस ने करीब दोपहर 1 बजे जुए की फड़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से कुल 2 लाख 16 हजार 700 रुपये जब्त किए गए हैं.

7 जुआरियों को किया गिरफ्तार

दरअसल एसआई गौरव राजोरिया और प्रभारी करण सिंह की टीम को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर बंगाल पानी की टंकी के पास दबिश दी गई, जहां करीब 10 से 15 जुआरी जुआ का दाव लगा रहे थे. पुलिस के आने की सूचना मिलते ही कई लोग भाग निकले. वहीं पुलिस ने मौके से 7 जुआरियों को पकड़ लिया.

पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत 15 जुलाई यानि बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा त्रिपाठी और एसडीओपी बीएस गौर के निर्देशन पर थाना प्रभारी विनायक शुक्ला ने टीम गठित कर चेक डैम के पास कार्रवाई की, जिसमें 7 जुआरियों को मौके से धर दबोचा गया. इन आरोपियों की पहचान प्रदीप कुमार, अंकिता जवाहरलाल जैन, शिवम राय, महेंद्र सिंह, शिवम यादव, कंचन अहिरवार सहित धर्मेंद्र राजपूत के रूप में हुई है.

यह सभी आरोपी चेक डैम के पास जुआ खेल रहे थे, जिनके पास से कुल 2 लाख 16 हजार 700 रुपये की जब्ती की गई. फिलहाल पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में उप निरीक्षक गौरव राजोरिया, प्रधान आरक्षक करण सिंह बुंदेला, आरक्षक आकाश कौरव सहित अन्य पुलिस स्टाफ की अहम भूमिका रही.

टीकमगढ़। अनलॉक 1 के बाद से ही लगातार अपराध के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में ओरछा थाना क्षेत्र के बनगांव में पुलिस ने करीब दोपहर 1 बजे जुए की फड़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से कुल 2 लाख 16 हजार 700 रुपये जब्त किए गए हैं.

7 जुआरियों को किया गिरफ्तार

दरअसल एसआई गौरव राजोरिया और प्रभारी करण सिंह की टीम को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर बंगाल पानी की टंकी के पास दबिश दी गई, जहां करीब 10 से 15 जुआरी जुआ का दाव लगा रहे थे. पुलिस के आने की सूचना मिलते ही कई लोग भाग निकले. वहीं पुलिस ने मौके से 7 जुआरियों को पकड़ लिया.

पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत 15 जुलाई यानि बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा त्रिपाठी और एसडीओपी बीएस गौर के निर्देशन पर थाना प्रभारी विनायक शुक्ला ने टीम गठित कर चेक डैम के पास कार्रवाई की, जिसमें 7 जुआरियों को मौके से धर दबोचा गया. इन आरोपियों की पहचान प्रदीप कुमार, अंकिता जवाहरलाल जैन, शिवम राय, महेंद्र सिंह, शिवम यादव, कंचन अहिरवार सहित धर्मेंद्र राजपूत के रूप में हुई है.

यह सभी आरोपी चेक डैम के पास जुआ खेल रहे थे, जिनके पास से कुल 2 लाख 16 हजार 700 रुपये की जब्ती की गई. फिलहाल पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में उप निरीक्षक गौरव राजोरिया, प्रधान आरक्षक करण सिंह बुंदेला, आरक्षक आकाश कौरव सहित अन्य पुलिस स्टाफ की अहम भूमिका रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.