ETV Bharat / state

पुलिस पर लगा लूट का आरोप निकला झूठा, आरोप लगाने वाले के खिलाफ केस दर्ज

टीकमगढ़ के जतारा तहसील में लूट की झूठी कहानी रचकर पुलिस को बदनाम करने का मामला सामने आया है. जब बाद में मामले की तहकीकात की गई तो सच सामने आया और आरोपी के खिलाफ धारा 188 का प्रकरण दर्ज हुआ.

Exposure of false charge against police
पुलिस पर लगे झूठे आरोप का पर्दाफाश
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 8:15 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 8:57 PM IST

टीकमगढ़ । जिले में कल मध्य प्रदेश पुलिस पर लगे लूट के मामले को लेकर सनसनी फैल गई. लेकिन बाद में तहकीकात करने पर लूट की सारी कहानी ही झूठी निकली.

पुलिस पर लगे झूठे आरोप का पर्दाफाश

शनिवार को टीकमगढ़ के गांव खैरा निवासी भूमानिदास आदिवासी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो भारतीय स्टेट बैंक जतारा से 7 लाख 30 हजार रुपए लेकर अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. अचानक मजना गांव में स्थानीय पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान उसकी गाड़ी से 7 लाख 30 हजार रुपया छीन लिए गए. भूमानिदास ने पुलिस पर लूट का आरोप लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को इसकी शिकायत की थी.

पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए तो रात में ही पुलिस मजना चौकी गई. इसके बाद भूमानिदास ने जिस बैंक से पैसे निकालने की बात कही थी, पुलिस ने उस बैंक में भी जाकर जांच-पड़ताल की तो पता चला कि उसने कल बैंक से कोई पैसे ही नहीं निकाले. तब जाकर पुलिस को ये कहानी झूठी लगी और जांच की तो पता चला कि भूमानीदास पर मजदूरों का लाखों रुपया बकाया था. पैसे के इंतजाम को लेकर उसने ये कहानी रची थी. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और झूठी कहानी की बात स्वीकार कर ली. झूठी कहानी रचकर पुलिस को बदनाम करने बाले भूमानिदास पर पुलिस ने धारा-188 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

टीकमगढ़ । जिले में कल मध्य प्रदेश पुलिस पर लगे लूट के मामले को लेकर सनसनी फैल गई. लेकिन बाद में तहकीकात करने पर लूट की सारी कहानी ही झूठी निकली.

पुलिस पर लगे झूठे आरोप का पर्दाफाश

शनिवार को टीकमगढ़ के गांव खैरा निवासी भूमानिदास आदिवासी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो भारतीय स्टेट बैंक जतारा से 7 लाख 30 हजार रुपए लेकर अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. अचानक मजना गांव में स्थानीय पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान उसकी गाड़ी से 7 लाख 30 हजार रुपया छीन लिए गए. भूमानिदास ने पुलिस पर लूट का आरोप लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को इसकी शिकायत की थी.

पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए तो रात में ही पुलिस मजना चौकी गई. इसके बाद भूमानिदास ने जिस बैंक से पैसे निकालने की बात कही थी, पुलिस ने उस बैंक में भी जाकर जांच-पड़ताल की तो पता चला कि उसने कल बैंक से कोई पैसे ही नहीं निकाले. तब जाकर पुलिस को ये कहानी झूठी लगी और जांच की तो पता चला कि भूमानीदास पर मजदूरों का लाखों रुपया बकाया था. पैसे के इंतजाम को लेकर उसने ये कहानी रची थी. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और झूठी कहानी की बात स्वीकार कर ली. झूठी कहानी रचकर पुलिस को बदनाम करने बाले भूमानिदास पर पुलिस ने धारा-188 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में पुलिस पर लगा चेकिंग के दौरान लूट का मामला निकला झूठा मजदुरो के पैसे देने को लेकर रची थी कहानी फरियादी बना आरोपीBody:वाईट /01 एस के सेजवाल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी टीकमगढ़

वाईट /02 भूमानिदास आदिवासी आरोपी कर्मासन घाट बाबाखेरा

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में कल पुलिस पर लगे लूट के मामले को लेकर जिले में सनसनी फैल गई और खाकी पर तमाम सवाल उठना लाजमी था कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो क्या होगा कल कर्मासन घाट बाबा खैरा निवासी भूमानिदास आदिवासी ने आरोप लगाया था कि वह भारतीय स्टेट बैंक जतारा से अपनी पत्नी के साथ 7 लाख 30 हजार रुपया लेकर मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था तब मजना गांव में रोड पर मजना पुलिस चौकी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान उसकी गाड़ी से 7 लाख 30 हजार रुपया छीन लिए ओर फिर नही दिए और भूमानिदास ने पुलिस पर लूट का आरोप लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत की थी तब पुलिस अधीक्षक ने जांच के निर्देश दिए तो इस मामले की जांच टीकमगढ़ एस डी ओ पी ने की ओर रात में ही पुलिस मजना चौकी गई और जिस बैंक से उसने पैसे निकालने की वात कही थी पुलिस ने जाकर उस बैंक में भी जांच पड़ताल की तो पता चला कि इसने कल बैंक से कोई पैसे नहीं निकाले तो फिर पुलिस को कहानी झूठी लगी और पुलिस ने तह तक जाकर पड़ताल की तो पता चला कि इसको मजदुरो का लाखो रुपया मजदूरी का देना था जिसको लेकर इसने यह कहानी रची थी और जब पुलिस ने सख्ती से पूंछतांछ की तो यह टूट गया और बोला कि हमने यह लूट की कहानी झूठी रची थी Conclusion:टीकमगढ़ जिले का यह भूमानिदास आदिवासी 2001 से दिल्ली में ठेकेदारी का काम करता है !यह यहां से मजदुरो को लेकर दिल्ली जाता है !और उनको दिल्ली में मजदूरी दिलवाने का काम करता है !यह दिल्ली में मनोज गुप्ता के यहां पर मजदुरो को लेकर जाता है!इसको मजदुरो का लाखो रुपया मजदूरी का देना था और लोग इसको पैसे न देने पर परेसान करते थे और मारपीट करने धमकी देते थे और पुलिस में रिपोर्ट करने की भी जिससे बचने के लिए इसने झूठी साजिश रची थी कि पुलिस ने उसके साथ चेकिंग के दौरान गाड़ी में रखे 7 लाख 30 हजार रुपया की लूट कर ली थी यह वात आरोपी ने खुद कैमरे के सामने बताई वही उसकी पत्नी ने भी बताया कि कल बैंक से कोई पैसे नहीं निकाले ओर न ही कोई पुलिस ने लूट की है !इस झूठी कहानी रचकर पुलिस को बदनाम करने बाले भूमानिदास पर पुलिस ने धारा 188 के तहत की कार्यवाही
Last Updated : Jan 5, 2020, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.