टीकमगढ़। कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने पर किसानों और युवाओं ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि कांग्रेस सरकार भले ही जश्न मना रही हो, लेकिन अब तक कई घोषणाएं पूरी नहीं हुई हैं. टीकमगढ़ के किसानों और युवाओं ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया है कि, एक साल पूरा होने को आया और कांग्रेस की घोषणाएं अभी तक पूरी नहीं हुई.
लोगों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है, सरकार से रोजगार की उम्मीद लगाए युवा आज भी डिग्रियां लिए सड़के नाप रहे हैं, जिससे उनमे खासी नाराजरी है. लोग ने कहा कि, सरकार भले ही युवाओं को तो रोजगार नहीं दे सकी पर सरकार का रोजगार खूब चला, जमकर तबादले किए गए.
एक साल बीत जाने पर भी किसानों का कर्जा माफ नहीं किया गया. नीमखेरा गांव के किसान वीर सिंह यादव ने बताया कि सरकार के बादे के कारण उन्होंने कर्जा जमा नहीं किया, जिसकी वजह से उन्हें 30 हजार रुपये का ब्याज चुकाना पड़ा. इसी तरह मिनोरा के किसान चितड़ सिंह का कर्जा 50 हजार था मगर उनको भी ब्याज के साथ कर्जा चुकाना पड़ा.