ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार के एक साल, किसानों और युवाओं ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप - टीकमगढ़ न्यूज

टीकमगढ़ जिले में किसानों और युवाओं ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया है कि, एक साल पूरा हो गए लेकिन कांग्रेस सरकार की घोषणाएं अभी तक पूरी नहीं हुईं.

people of tikamgarh brought the allegations of promise on Kamal Nath government
कमलनाथ सरकार के एक साल, किसान बेहाल !
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 9:54 AM IST

टीकमगढ़। कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने पर किसानों और युवाओं ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि कांग्रेस सरकार भले ही जश्न मना रही हो, लेकिन अब तक कई घोषणाएं पूरी नहीं हुई हैं. टीकमगढ़ के किसानों और युवाओं ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया है कि, एक साल पूरा होने को आया और कांग्रेस की घोषणाएं अभी तक पूरी नहीं हुई.

कमलनाथ सरकार के एक साल, किसान बेहाल !

लोगों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है, सरकार से रोजगार की उम्मीद लगाए युवा आज भी डिग्रियां लिए सड़के नाप रहे हैं, जिससे उनमे खासी नाराजरी है. लोग ने कहा कि, सरकार भले ही युवाओं को तो रोजगार नहीं दे सकी पर सरकार का रोजगार खूब चला, जमकर तबादले किए गए.

एक साल बीत जाने पर भी किसानों का कर्जा माफ नहीं किया गया. नीमखेरा गांव के किसान वीर सिंह यादव ने बताया कि सरकार के बादे के कारण उन्होंने कर्जा जमा नहीं किया, जिसकी वजह से उन्हें 30 हजार रुपये का ब्याज चुकाना पड़ा. इसी तरह मिनोरा के किसान चितड़ सिंह का कर्जा 50 हजार था मगर उनको भी ब्याज के साथ कर्जा चुकाना पड़ा.

टीकमगढ़। कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने पर किसानों और युवाओं ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि कांग्रेस सरकार भले ही जश्न मना रही हो, लेकिन अब तक कई घोषणाएं पूरी नहीं हुई हैं. टीकमगढ़ के किसानों और युवाओं ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया है कि, एक साल पूरा होने को आया और कांग्रेस की घोषणाएं अभी तक पूरी नहीं हुई.

कमलनाथ सरकार के एक साल, किसान बेहाल !

लोगों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है, सरकार से रोजगार की उम्मीद लगाए युवा आज भी डिग्रियां लिए सड़के नाप रहे हैं, जिससे उनमे खासी नाराजरी है. लोग ने कहा कि, सरकार भले ही युवाओं को तो रोजगार नहीं दे सकी पर सरकार का रोजगार खूब चला, जमकर तबादले किए गए.

एक साल बीत जाने पर भी किसानों का कर्जा माफ नहीं किया गया. नीमखेरा गांव के किसान वीर सिंह यादव ने बताया कि सरकार के बादे के कारण उन्होंने कर्जा जमा नहीं किया, जिसकी वजह से उन्हें 30 हजार रुपये का ब्याज चुकाना पड़ा. इसी तरह मिनोरा के किसान चितड़ सिंह का कर्जा 50 हजार था मगर उनको भी ब्याज के साथ कर्जा चुकाना पड़ा.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में किसानों और युवाओं ने लगाए कमलनाथ पर गम्भीर आरोप कहा 1 साल होने पर भी किसानों और युवाओ के दिये वादे नही किये पूरे कोंग्रेस की सरकार ने ओर कहा जनता को बनाया बेबकुफ़


Body:वाईट /01 राजेश मिश्रा जागरूक नागरिक टीकमगढ

वाईट /02 ब्रजेश यादव बेरोजगार लखोरा

वाईट /03 वीर सिंह यादव किसान नीमखेरा

वाईट /04 अनिल अहिरवार बेरोजगार युवा मिनोरा

वाइट /05 चितड़ सिंह किसान चरपुआ

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में किसानों और युवाओ ने मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ की कोंग्रेस सरकार ने अपने किये वादे पूरे नही किये है !वह जरूर 1 साल पूरे होने पर अपनी उपलब्धियों पर जश्न मनाए लेकिन हक्कीत यह है !कि उन्होंने प्रदेश और टीकमगढ़ जिले की जनता को छल किया गया बचन पत्र में जो भी वादे किए गए थे वह आज भी अधूरे है !और जनता परेसान है !लोगो ने आरोप लगाया कि कमलनाथ को मध्यप्रदेश में सरकार बनानी थी इसलिए तमाम वादे किए थे मगर एक भी वादा पूरा नही किया गया जिसमें किसान और बेरोजगार युवा ठगे गये है छल के द्वारा टीकमगढ़ जिले के किसानों ने कमलनाथ ओर उनकी कोंग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि किसानों का कोई भी कर्जा माफ नही हुआ यह तो 2 लाख तक कि बात करते है !मगर यहा पर 50 हजार ओर एक लाख तक के किसानों के कर्ज माफ नही हुए 2 लाख तो बहुत दूर की बात होती है !और किसानों ने आरोप लगाया कि कोंग्रेस पार्टी ने किसानों के साथ मजाक किया गया है !टीकमगढ़ जिले के नीमखेरा गांव के किसान वीर सिंह यादव का कहना रहा कि उनका 1 लाख का कर्जा था उनको जैसे ही पता चला कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों का कर्जा माफ करने जा रही तो उन्होंने अपना कर्जा जमा नही किया और माफ होने के इंतजार में रहे लेकिन फिर भी उनका कर्जा माफ नही हुआ और उनको 30 हजार रुपया अतिरिक्क्त व्याज लगा और उनको 1 लाख कर्ज का 1 लाख 30 हजार रुपया जमा करना पड़ा इस तरह से मिनोरा गांव के किसान चितड़ सिंह का कर्जा 50 हजार था मगर वह भी माफ नही हुआ और उनको भी व्याज सहित कर्जा बैंक में जमा करना पड़ा इस तरह से किसानों का कहना रहा कि कमलनाथ सरकार का 1 साल पूरा बेकार रहा उन्होंने किसानों के साथ धोखा किया गया है !


Conclusion:टीकमगढ़ जिले के जागरूक नागरिकों का भी कहना रहा कि कमलनाथ सरकार जनता और युवाओ को तो रोजगार नही दे सकी मगर कमलनाथ सरकार का रोजगार खूब चला तबादलो मे ओर जमकर पैसे बटोरे गए तवादला उद्योग चलाकर वही बेरोजगार युवाओं का कहना रहा कि विधानसभा चुनाव के समय कोंग्रेस पार्टी ने अपने बचन पत्र में प्रदेश के लाखों युवाओ को सरकारी नोकरियों को देने का भरोसा जताया था मगर अभी तक प्रदेश और टीकमगढ़ जिले के हजारो लाखो युवा डिग्रियां लिए सड़के नाप रहे ओर उनको अभी तक सरकारी नोकरियों नही दी गई जबकि सभी विभागों में हजारो पड़ खाली पड़े है !फिर भी यह सरकार जगह नही निकाल रही है !ओर प्रदेश के जिले के युवाओं के साथ विस्वासघात किया गया मध्यप्रदेश में कोंग्रेस ने किसानों और बेरोजगार युवाओं की दम पर सरकार बनाई थी और उनको ही झुनझुना पकड़ा दिया जिससे किसान और बेरोजगार युवा बेहद नाराज है !वही प्रदेश और टीकमगढ जिले आगनवाडी कार्यकर्ताओ को को भी नियमित करने का बचन पत्र में दावा किया था मगर आज एक साल तक आगनवाडी कार्यकर्ता भी अपनी मांगों को लेकर परेसान घूम रही है !इस तरह से एक साल होने पर भी कमलनाथ सरकार फ्लोब साबित हुई यह आरोप जिले की जनता और किसानों ने लगाए गए है!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.