टीकमगढ़। जिले में वैश्य महासमेलन फेडरेशन ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडा देने के फैसले का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही कलेक्ट्रेट का घेराव कर कमलनाथ के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर इस निर्णय को वापस नहीं लिया गया, तो प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा.
आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा देने का विरोध, वैश्य महासमेलन फेडरेशन ने किया प्रदर्शन - Women's Child Development Department
प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में नियमित अंडा दिए जाने के निर्णय का विरोध टीकमगढ़ के वैश्य महासमेलन फेडरेशन ने किया है. इसके सदस्यों ने कलेक्ट्रेट का घेराव सीएम कमलनाथ के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
वैश्य महासमेलन फेडरेशन ने किया प्रदर्शन
टीकमगढ़। जिले में वैश्य महासमेलन फेडरेशन ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडा देने के फैसले का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही कलेक्ट्रेट का घेराव कर कमलनाथ के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर इस निर्णय को वापस नहीं लिया गया, तो प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा.
Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ जिले में कमलनाथ सरकार के निर्णय के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे ओर आंगनवाड़ियों में अंडे के प्राबधान को गलत बताकर किया विरोध प्रदर्शन
Body:वाईट /01 सुनील घुवारा फेडरेशन सदस्य टीकमगढ
वाईट /02 पूनम अग्रवाल अध्य्क्ष महिला वैश्य फेडरेशन टीकमगढ
वाइस ओबर / टीकमगढ जिले में भी अब आंगनवाड़ियों में अंडा को लेकर सियासत गर्माती जा रही है !और इसका विरोध कर सड़को पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने लगे है और कमलनाथ सरकार के इस निर्णय को बापिस लेने पर दवाब बनाने में जुटे हुए है !जिसके चलते आज टीकमगढ में वैश्य महासमेलन फेडरेशन के द्वारा मध्यप्रदेश ने जो आदेश जारी किया है !कि प्रदेश में महिलावाल विकास बिभाग द्वारा संचालित सभी आगनवाडी केंद्रों में कुपोषित बच्चों को पोषित करने के लिए जो अंडा देने का निर्णय लिया है !उसका विरोध किया और कहा कि अंडा मांसाहारी होता है !वह शाकाहारी नही होता इसलिए अंडे को आंगनवाड़ियों में न दिया जाबे यह सरकार का गलत आदेश है !बच्चो को मांसाहारी से बचाना है !सरकार ने जो आदेश जारी किए है !कि 1 अप्रैल 2020 से प्रदेश की सभी आगनवाडी केंद्रों पर पोषण के रूप में नियमित अंडा दिया जाबेगा जो गलत है और इस निर्णय का वैश्य महासम्मेलन खुलकर विरोध करती है !और यदि फिर भी सरकार नहीं मानी तो इसके लिए उग्र आंदोलन पुररे प्रदेश में किया जाबेगा
Conclusion:टीकमगढ आज वैश्य महासम्मेलन के कार्यकर्तोंओ ओर पदाधिकारियों ने गांधी चौराहे से एक रैली का आयोजन किया और हाथों में बेनर दफ़्ती लेकर सभी नारे वाजी करते हुए पूरे बाजार में गये ओर फिर कलेक्टर का घेराव कर मध्यप्रदेश के मुखिया कमलनाथ के नाम डिफ्टी कलेक्टर को एक ज्ञापन सोपा ओर कहा गया कि आंगनवाड़ियों में जो अंडे देने के आदेश जारी किए गए उसको वापिस लिया जाबे ओर कहा कि पिछली शिबराज सरकार में भी आंगनवाड़ियों में अंडे देने का प्रावधान किया गया था लेकिन विरोध के वाद शिबराज सरकार को अपना आदेश बापिस लेना पड़ा था सभी लोगो ने नारे बाजी करते हुयव कहा कि नोनिहालो को मांसाहार से दूर रखो वही बताया गया कि वैश्य महासम्मेलन इस निर्णय का विरोध करता है !और सरकार के इस निर्णय से शाकाहारी परिवारों के बच्चो को हमारी संस्कृति से दूर करने का कुत्सित प्रयास मानती है !यह हमारी परंपरा सनातन व्यबस्था को खण्डित करने का प्रयास दुर्भाग्य पूर्ण है !और सरकार को अपना यह तुगलकी फरमान बापिस लेना होगा वरना प्रदेश में अंडे को लेकर होगा महासंग्राम
Body:वाईट /01 सुनील घुवारा फेडरेशन सदस्य टीकमगढ
वाईट /02 पूनम अग्रवाल अध्य्क्ष महिला वैश्य फेडरेशन टीकमगढ
वाइस ओबर / टीकमगढ जिले में भी अब आंगनवाड़ियों में अंडा को लेकर सियासत गर्माती जा रही है !और इसका विरोध कर सड़को पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने लगे है और कमलनाथ सरकार के इस निर्णय को बापिस लेने पर दवाब बनाने में जुटे हुए है !जिसके चलते आज टीकमगढ में वैश्य महासमेलन फेडरेशन के द्वारा मध्यप्रदेश ने जो आदेश जारी किया है !कि प्रदेश में महिलावाल विकास बिभाग द्वारा संचालित सभी आगनवाडी केंद्रों में कुपोषित बच्चों को पोषित करने के लिए जो अंडा देने का निर्णय लिया है !उसका विरोध किया और कहा कि अंडा मांसाहारी होता है !वह शाकाहारी नही होता इसलिए अंडे को आंगनवाड़ियों में न दिया जाबे यह सरकार का गलत आदेश है !बच्चो को मांसाहारी से बचाना है !सरकार ने जो आदेश जारी किए है !कि 1 अप्रैल 2020 से प्रदेश की सभी आगनवाडी केंद्रों पर पोषण के रूप में नियमित अंडा दिया जाबेगा जो गलत है और इस निर्णय का वैश्य महासम्मेलन खुलकर विरोध करती है !और यदि फिर भी सरकार नहीं मानी तो इसके लिए उग्र आंदोलन पुररे प्रदेश में किया जाबेगा
Conclusion:टीकमगढ आज वैश्य महासम्मेलन के कार्यकर्तोंओ ओर पदाधिकारियों ने गांधी चौराहे से एक रैली का आयोजन किया और हाथों में बेनर दफ़्ती लेकर सभी नारे वाजी करते हुए पूरे बाजार में गये ओर फिर कलेक्टर का घेराव कर मध्यप्रदेश के मुखिया कमलनाथ के नाम डिफ्टी कलेक्टर को एक ज्ञापन सोपा ओर कहा गया कि आंगनवाड़ियों में जो अंडे देने के आदेश जारी किए गए उसको वापिस लिया जाबे ओर कहा कि पिछली शिबराज सरकार में भी आंगनवाड़ियों में अंडे देने का प्रावधान किया गया था लेकिन विरोध के वाद शिबराज सरकार को अपना आदेश बापिस लेना पड़ा था सभी लोगो ने नारे बाजी करते हुयव कहा कि नोनिहालो को मांसाहार से दूर रखो वही बताया गया कि वैश्य महासम्मेलन इस निर्णय का विरोध करता है !और सरकार के इस निर्णय से शाकाहारी परिवारों के बच्चो को हमारी संस्कृति से दूर करने का कुत्सित प्रयास मानती है !यह हमारी परंपरा सनातन व्यबस्था को खण्डित करने का प्रयास दुर्भाग्य पूर्ण है !और सरकार को अपना यह तुगलकी फरमान बापिस लेना होगा वरना प्रदेश में अंडे को लेकर होगा महासंग्राम