ETV Bharat / state

सूरज की तपिश से जिले में हाहाकार, पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसे लोग - सूरज की तपिश

टीकमगढ़ में भीषण गर्मी की वजह से पानी के कई स्त्रोत सूख गए हैं. इस वजह से लोगों को पानी की बूंद-बूंद के लिए मोहताज होना पड़ रहा है.

पानी की किल्लत से जिले में लोग परेशान
author img

By

Published : May 28, 2019, 9:40 AM IST

टीकमगढ़। सूरज की तपिश ने पूरे जिले में हाहाकार मचा दिया है. भीषण गर्मी और पानी की कमी लोगों के लिए कई परेशानियां खड़ी कर रही है. नदी-तालाब और हैंडपम्प सूख चुके हैं और प्रशासन समस्या के निराकरण के लिए कोई उपाय नहीं कर रहा है.

पानी की किल्लत से जिले में लोग परेशान

नदी-तालाब और हैंडपम्प का पानी सूख चुका है. ऐसे में लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. लोग मीलों दूर से पानी ला रहे हैं, ताकि उन्हें और उनके परिवार को इस गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके. यही हालत जिले के सैकड़ों गावों की है. पिछले तीन सालों से जिले में बारिश ठीक से नहीं हुई है, इसलिए आज ये मुसीबत लोगों पर टूट पड़ी है.

पशु-पक्षी भी पानी के कमी के चलते इस गर्मी में दम तोड़ रहे हैं. मिनोरा गांव में 10 हैंण्डपम्प हैं, जिसमें से 9 हैंण्डपम्पों से पानी नहीं निकल रहा है, इसलिए लोगों को पानी की तलाश में मीलों दूर जाना पड़ता है. जनपद पंचायत सीईओ ने बताया कि वो इस मुद्दे को सामान्य प्रशासन की बैठक में रखेंगे.

टीकमगढ़। सूरज की तपिश ने पूरे जिले में हाहाकार मचा दिया है. भीषण गर्मी और पानी की कमी लोगों के लिए कई परेशानियां खड़ी कर रही है. नदी-तालाब और हैंडपम्प सूख चुके हैं और प्रशासन समस्या के निराकरण के लिए कोई उपाय नहीं कर रहा है.

पानी की किल्लत से जिले में लोग परेशान

नदी-तालाब और हैंडपम्प का पानी सूख चुका है. ऐसे में लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. लोग मीलों दूर से पानी ला रहे हैं, ताकि उन्हें और उनके परिवार को इस गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके. यही हालत जिले के सैकड़ों गावों की है. पिछले तीन सालों से जिले में बारिश ठीक से नहीं हुई है, इसलिए आज ये मुसीबत लोगों पर टूट पड़ी है.

पशु-पक्षी भी पानी के कमी के चलते इस गर्मी में दम तोड़ रहे हैं. मिनोरा गांव में 10 हैंण्डपम्प हैं, जिसमें से 9 हैंण्डपम्पों से पानी नहीं निकल रहा है, इसलिए लोगों को पानी की तलाश में मीलों दूर जाना पड़ता है. जनपद पंचायत सीईओ ने बताया कि वो इस मुद्दे को सामान्य प्रशासन की बैठक में रखेंगे.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में भीसड गर्मी में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है नदी तालाव ओर हेंडपम्प सुख चुके है लोगो को जीने के लिए काफी दूरी से पानी लाना पड़ता है


Body:वाईट /01 रविन्द्र विश्वकर्मा ग्रामीण मिनोरा गांव

वाईट /02 जितेंद्र अहिरवार ग्रामीण मिनोरा गांव

वाईट /03 अखिलेश उपाध्याय जनपद पंचायत सी ई ओ टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में इस मई के महीने में तेज पड़ती गर्मी ने सबको हलकान कर दिया है सूरज के तेज से जमीन का पानी सूख गया है और नदिया तालाव ओर हेण्डपम्प सुख चुके है और पुराने जल स्रोत कुएं भी अपनी हिम्मत हार चुके है ऐसे में जिले में पीने के पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है और लोग जीने के लिए कोशो दूर से पानी लाते है तव कहि उनकी प्यास बुझ पाती है और उनको इस पानी के लिए काफी जंग लड़ना पड़ती है जिसके वाद उनको पानी मिल पाता है यह हालत टीकमगढ़ जिले के सेकड़ो गावो के है यहां पर पिछले तीन सालाओ से कम बारिश के चलते नदी तालाव में पानी का जल स्तर नही बढ़ पता है और जैसे ही तेज गर्मी पड़ती है अप्र्रेल और मई के महीने में तो सारा जल स्तर सुख जाता है या फिर काफी नीचे चला जाता है जिससे पानी की बिकराल समस्या हो जाती है यहां पर पशु भी पानी के आभाव में दम तोड़ रहे है क्योंकि पानी काफी दूरी पर मिल पाता है और ऐसे में प्यासे पशु पानी की आस में ओर खोज में जाते जाते रास्ते मे दम तोड़ देते है


Conclusion:टीकमगढ़ जिले के मिनोरा गांव में भी पानी की बिकराल समस्या है इस गांव में 10 हेण्डपम्प है जिसमे में 9 हेंण्डपम्पो ने पानी देना छोड़ दिया है और उनमें से केवल हवा निकलरही है पानी की जगह जिससे लोगो को पानी के लिए लम्बी कसरत करनी पड़ती है और एक हेंण्डपम्प है गांव से वाहर उसी से लोग पानी भरते है 1600 कि आवादी बाले इस गांव में पानी की काफी समस्या है यह जो एक हेण्डपम्प पानी देता है वह भी 1 घटे पानी देता है और 2 घण्टे बन्द रहता है जिससे लोगो को काफी दूरी पर खेतो पर पानी भरने जाना पड़ता है जिससे पूरा समय लोगो का पानी भरने में ही निकल जाता है जिससे लोगो का जिबकोपार्जन गड़बड़ा जाता है और लोग दिन रात पानी की खोज में ही लगे रहते है दिन हो या फिर रात इस गांव में एक नल जल योजना भी है लेकिन यह काफी समय से खराव पड़ी है जिससे लोगो को पानी की समस्या हो रही है यदि यह योजना चालू होती तो लोगो को घर घर पानी मिलता जैसे पहिले मिलता था लेकीन आज लोगो को पानी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है वही जनपद पंचायत के सी ई ओ ने बताया कि जल्द ही इस गांव में पानी की बेकल्पिक व्यबस्था कर लोगो को पानी दिया जावेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.