ETV Bharat / state

'शीतलहर' की चपेट में टीकमगढ़, 3 दिन से लोगों के बुरे हाल

जिले में ठंड का कहर जारी है, लोग ठिठुरन से परेशान हो रहे हैं. तापमान मे लगातार गिरावट हो रही है. मौसम विभाग की माने तो 3 दिन तक और कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.

People are facing problem by cold
बढ़ती ठंड से लोग परेशान
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 12:46 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 2:28 PM IST

टीकमगढ़। जिले में लगातार 3 दिनों से कड़ाके की ठंड जारी है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है. 16 दिसम्बर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार 3 दिनों तक शीतलहर और ठंड पड़ने की आशंका जताई जा रही है.

बढ़ती ठंड से लोग परेशान

आसमान में कोहरा छाया हुआ है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं और कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते ठंड पड़ रही है. ठंड के चलते लगातार पारा गिरता जा रहा है. 16 दिसंबर को अधिकतम पारा 21.6 और न्यूनतम पारा 14.4 रहा, तो वहीं 17 दिसम्बर को अधिकतम 18.2 और न्यूनतम पारा 9.4 रहा. वहीं 18 दिसम्बर को अधिकतम पारा 16.4 और न्यूनतम 6.4 रहा. 19 दिसम्बर को अधिकतम 16.2 और न्यूनतम पारा 6.2 रहा.

टीकमगढ़। जिले में लगातार 3 दिनों से कड़ाके की ठंड जारी है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है. 16 दिसम्बर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार 3 दिनों तक शीतलहर और ठंड पड़ने की आशंका जताई जा रही है.

बढ़ती ठंड से लोग परेशान

आसमान में कोहरा छाया हुआ है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं और कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते ठंड पड़ रही है. ठंड के चलते लगातार पारा गिरता जा रहा है. 16 दिसंबर को अधिकतम पारा 21.6 और न्यूनतम पारा 14.4 रहा, तो वहीं 17 दिसम्बर को अधिकतम 18.2 और न्यूनतम पारा 9.4 रहा. वहीं 18 दिसम्बर को अधिकतम पारा 16.4 और न्यूनतम 6.4 रहा. 19 दिसम्बर को अधिकतम 16.2 और न्यूनतम पारा 6.2 रहा.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ जिले में जबरजस्त शर्दी का कहर वरप रहा जिससे लोग ठिठुरन से परेसान सुबह से 12 बजे तक छाया रहता कोहरा फिर शाम 4 बजे से फिर कोहरे की मार


Body:वाइट /01 अमित द्विवेदी टीकमगढ़

वाइट् /02 संजुर मुहमंद कुंडेश्वर

वाइट् /03 एम एल जेन मोशम अधिकारी टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में लगातार 3 दिनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है !जिससे जिले में हाड़ कपा देने बाली ठंड पड़ रही जिससे लोग काफी परेसान है !जिसमे बच्चे और बुढो को काफी परेसानी देखी जा रही है !एक तरह सुबह से कुहरा ओर फिर आसमान से बर्फ की बोझार से लोग ठंड से काफी परेसान है !और लोग आग का सहारा तलाशते नजर आते है !इतनी तेज शर्दी को लेकर बगैर गर्म कपड़ों के घरों से बाहर नही निकल पाते है !लोगो को कान बन्द कर ओर गर्म कपड़े पहिनकर ही निकलना पड़ता है !फिर भी लोग शर्दी से नही बच पाते है !जिससे लोग इस से ठंड काफी परेसान होते है !इस तेज ठंड से जिले में कोल्ड डे हो रहा है !टीकमगढ़ जिले में लगातार 16 दिसम्बर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है !जिससे लोगो की दिनचर्या प्रभावित हो रही और पूरे दिन सिर में टोपे ओर मफलर बांधकर चलना पड़ता है !सबसे ज्यादा शर्दी वाइक चलते बक्त लगती है !लोगो को लेकिन लोगो को मजबूरी बस चलना पड़ता है !लाख कोसिस करने के वाद भी लोग ठंड केशिकार हो रहे है !मोशम बिभाग केअनुसार अभी 3 दिनों तक ओर शीतलहर ओर तेज ठंड पड़ने की जानकारी दी गई है !


Conclusion:टीकमगढ़ सुबह 4 बजे से तेज कोहरे के कारण टीकमगढ़ जिले के सभी हाइवो रोडो पर सभी वाहन काफी धीमी गति सड़ चलाये जाते है !जिससे कही कोई हादसा न हो हम आपको बता दे कि यह अचानक शर्दी का पड़ना उत्तर से आरही बर्फीली हवायो के कारण ओर कश्मीर में लगातार हो रही बर्फ बारी के चलते इतनी ठंड पड़ रही है !और यहां पर लोग सूर्य देव के दर्शनों के लिए इंतजार करते है और काफी मशक्कत के बाद सूर्य देव के दर्शन मात्र दो या 3 घण्टे को होते है !टीकमगढ़ जिले में ठंड के चलते लगातार पारा गिरता जा रहा है !जिसमे 16 दिसम्बर को अधिकतम पारा,21,6 ओर न्यूनतम पारा 14,4 रहा ओर 17 दिसम्बर को अधिकतम 18,2 ओर न्यूनतम पारा 9,4 रहा और 18 दिसम्बर को अधिकतम पारा 16,4 ओर न्यूनतम 6,4 रहा और 19 दिसम्बर को अधिकतम 16,2 ओर न्यूनतम पारा 6,2 रहा और लगातार तेज ठंड के कारण तापमान मे लगातार गिरावट हो रही जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही और लोग ठंड से बचने के उपाय खोज रहे है !बेसे लगातार शीतलहर ओर कुहरे के कारण शर्दी का कहर जारी है
Last Updated : Dec 20, 2019, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.