टीकमगढ़। जिले में लगातार 3 दिनों से कड़ाके की ठंड जारी है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है. 16 दिसम्बर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार 3 दिनों तक शीतलहर और ठंड पड़ने की आशंका जताई जा रही है.
आसमान में कोहरा छाया हुआ है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं और कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते ठंड पड़ रही है. ठंड के चलते लगातार पारा गिरता जा रहा है. 16 दिसंबर को अधिकतम पारा 21.6 और न्यूनतम पारा 14.4 रहा, तो वहीं 17 दिसम्बर को अधिकतम 18.2 और न्यूनतम पारा 9.4 रहा. वहीं 18 दिसम्बर को अधिकतम पारा 16.4 और न्यूनतम 6.4 रहा. 19 दिसम्बर को अधिकतम 16.2 और न्यूनतम पारा 6.2 रहा.