इंदौर। शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बिल्डर के घर में घुसकर बदमाशों ने 25 लाख रुपए की लूट कर ली. बिल्डर ने तुकोगंज पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, लूट की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है.
घर में सुबह पूजन कार्यक्रम के दौरान लूटपाट
तुकोगंज थाना क्षेत्र के रेस कोर्स रोड पर रहने वाले कॉलोनानाइजर कमलेश अग्रवाल के घर में सुबह पूजन का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान दो नकाबपोश बदमाश वहां पर पहुंचे और हाथों में पिस्टल लेकर उन्होंने कमलेश अग्रवाल को धमकाया. इस दौरान पिस्टल दिखाकर बदमाशों ने कमलेश अग्रवाल के गले से सोने की चेन और हाथ सोने का ब्रेसलेट लूट लिया. कमलेश अग्रवाल ने शोर मचाया तो उनका भतीजा नीलेश अग्रवाल और दिशांत अग्रवाल भी मौके पर आए.
- लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस
- सराफा व्यापारी से लाखों की लूट, मोटर साइकिल से गिराया और अड़ा दिया कट्टा
शोर सुनकर आए परिजनों को भी लूटा
बदमाशों ने पिस्टल से फायर करने की धमकी देते हुए उनसे भी सोने-चांदी के जेवरात उतार लिए, लेकिन इसी दौरान जब कमलेश अग्रवाल ने शोर मचाया तो पड़ोस में रहने वाले पिंकेश अग्रवाल ने बदमाशों को लूटकर भागते हुए देखा. उन्होंने रोकने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों के हाथ में पिस्टल देखकर वह खामोश हो गए. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव का कहना है "आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है."