टीकमगढ़। वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है. प्रदेश में कोरोना के मामलों में बेशक थोड़ी कमी आई हो, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए लोगों को हिदायत दी जा रही है, कि वह कहीं भी निकले या सफर करे तो वह मास्क, सैनेटाइजर के साथ-साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें. लेकिन टीकमगढ़ जिले के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी बस स्टैंड पर बस संचालक यात्रियों को गाइडलाइन का पालन नहीं करवा रहे हैं. जिससे यात्री सफर करने के दौरान अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
टीकमगढ़ में 350 बसों में से अभी मात्र 150 बस अलग-अलग रूटों पर चलाई जा रही है. इतने कम रुट पर बस चलाने के पीछे यही कारण है, कि लोग अभी कोरोना के कारण सफर नहीं कर रहे हैं. वहीं यात्रियों का कहना है कि कोरोना से डर तो लगता है, लेकिन बस में सफर करना भी एक मजबूरी है. यात्रियों का कहना है कि बस संचालक को सैनेटाइजर आदि की व्यवस्था करनी चाहिए.
वहीं बस संचालक का कहना है कि उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कंडेक्टर और चालक को सैनेटाइजर दे रखा है. लेकिन बस संचालक का कहना है, कि यदि कंडेक्टर यात्रियों को सैनेटाइजर नहीं दे रहा है, तो यात्री खुद सैनेटाइजर मांग सकते हैं. संचालक का कहना है कि वो हर तरह से यात्रियों के लिए सुविधा मुहैया करा रहे हैं,