टीकमगढ़। सर्दी का मौसम आते ही कोरोना की रफ्तार ने तेजी पकड़ ली है, जहां एक ओर जिले में कोरोना के लगातार मरीज सामने आ रहे हैं, तो वहीं लोगों की लापरवाही चिंता का विषय बनी हुई है. धार्मिक स्थलों पर उमड़ती भीड़ कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रही है. न तो लोग मास्क पहन रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.
जिले के प्रसिद्ध शिवधाम कुंडेश्वर मन्दिर में हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं. खासकर सोमवार को यहां भक्तों का तांता लगा रहता है. ऐसे में लोगों की लापरवाही कोरोना की दूसरी लहर को दावत दे रही हैं.
वहीं मंदिर में आने वाले लोगों के साथ-साथ इस मामले में प्रशासन की लापरवाही भी देखने मिल रही है. मंदिर में आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी नहीं की जा रही है. कोई सख्ती न होने के कारण लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं ऐसे में एक-दूसरे से कोरोना का खतरा ज्यादा बढ़ रहा है.