ETV Bharat / state

भक्तों के लिए खुला रामराजा का दरबार, चार दिन तक होंगे दर्शन - रामराजा मंदिर टीकमगढ़

भक्तों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए निवाड़ी जिला प्रशासन ने ओरछा का प्रसिद्ध रामराजा मंदिर 4 दिन के लिए फिर से खोल दिया है.

Ramraja Temple of Orchha
ओरछा का रामराजा मंदिर
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 9:10 PM IST

टीकमगढ़। कोरोना महामारी को देखते हुए शासन और प्रशासन सतर्क है, रोज नई गाइडलाइंस शासन द्वारा जारी की जा रही हैं, लेकिन लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए निवाड़ी जिला प्रशासन ने ओरछा का प्रसिद्ध रामराजा मंदिर 4 दिन के लिए फिर से खोल दिया है. कलेक्टर अक्षय सिंह ने आदेश दिया है कि मंदिर 16 जुलाई से 20 जुलाई तक खोला जाएगा. इसके बाद 1 अगस्त तक मंदिर बंद रखा जाएगा.

भक्तों के लिए खुला रामराजा का दरबार

ओरछा के विश्व प्रसिद्ध रामराजा मंदिर में आम दिनों में हजारों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के चलते यह मंदिर लगभग 4 महीने से बंद पड़ा है और भक्तों को अपने आराध्य के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं. हालांकि बीच में भी मंदिर करीब 7 दिन के लिए खोला गया. लेकिन कोरोना की सतर्कता को देखते हुए मंदिर फिर से बंद कर दिया गया था.

गुरूवार सुबह 8 बजे मंदिर के समय अनुसार रामराजा सरकार के कपाट खोले गए और राम भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया गया. मंदिर प्रबंधन की ओर से व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रही. दर्शनार्थियों को केवल ऑनलाइन टिकट के माध्यम से ही प्रवेश दिया गया. मंदिर प्रांगण में डॉक्टरों की विशेष टीम ने श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग की. साथ ही मंदिर में दो स्तर पर श्रद्धालुओं की फुल बॉडी सेनिटाइजिंग की व्यवस्था भी कराई गई.

टीकमगढ़। कोरोना महामारी को देखते हुए शासन और प्रशासन सतर्क है, रोज नई गाइडलाइंस शासन द्वारा जारी की जा रही हैं, लेकिन लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए निवाड़ी जिला प्रशासन ने ओरछा का प्रसिद्ध रामराजा मंदिर 4 दिन के लिए फिर से खोल दिया है. कलेक्टर अक्षय सिंह ने आदेश दिया है कि मंदिर 16 जुलाई से 20 जुलाई तक खोला जाएगा. इसके बाद 1 अगस्त तक मंदिर बंद रखा जाएगा.

भक्तों के लिए खुला रामराजा का दरबार

ओरछा के विश्व प्रसिद्ध रामराजा मंदिर में आम दिनों में हजारों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के चलते यह मंदिर लगभग 4 महीने से बंद पड़ा है और भक्तों को अपने आराध्य के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं. हालांकि बीच में भी मंदिर करीब 7 दिन के लिए खोला गया. लेकिन कोरोना की सतर्कता को देखते हुए मंदिर फिर से बंद कर दिया गया था.

गुरूवार सुबह 8 बजे मंदिर के समय अनुसार रामराजा सरकार के कपाट खोले गए और राम भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया गया. मंदिर प्रबंधन की ओर से व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रही. दर्शनार्थियों को केवल ऑनलाइन टिकट के माध्यम से ही प्रवेश दिया गया. मंदिर प्रांगण में डॉक्टरों की विशेष टीम ने श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग की. साथ ही मंदिर में दो स्तर पर श्रद्धालुओं की फुल बॉडी सेनिटाइजिंग की व्यवस्था भी कराई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.