ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: जानिए पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के 'मन की बात'

युवा वोटर्स ने सभी से वोट करने की अपील की है. युवा मतदाताओं का कहना है कि आपका एक वोट देश की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाता है.

author img

By

Published : Apr 23, 2019, 6:07 PM IST

पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के 'मन की बात'

टीकमगढ़। लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं में खासा उत्साह है. शहर के युवाओं का साफ कहना है कि चेहरा देखकर वोट नहीं करना चाहिये. राजीतिक दलों के जो मुद्दे हैं, उन्हें देखकर ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए.

पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के 'मन की बात'

युवाओं ने कहा कि वह शिक्षा और बेरोजगारी के मु्द्दे पर ही वोट करेंगे. जो प्रत्याशी क्षेत्र से बेरोजगारी को दूर करेगा टीकमगढ़ के मतदाता उसी को वोट करेंगे. युवतियों का कहना है कि उनके क्षेत्र का सांसद विकास के अलावा क्षेत्र के लोगों को मोटिवेट करे.

युवा वोटर्स ने सभी से वोट करने की अपील की है. युवा मतदाताओं का कहना है कि आपका एक वोट देश की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के लालच में आकर वोट नहीं करना चाहिए. युवाओं ने कहा कि अभी अगर वह अभी सोच समझकर वोट करेंगे तो आने वाली पीढ़ी के लिये अच्छा होगा.

टीकमगढ़। लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं में खासा उत्साह है. शहर के युवाओं का साफ कहना है कि चेहरा देखकर वोट नहीं करना चाहिये. राजीतिक दलों के जो मुद्दे हैं, उन्हें देखकर ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए.

पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के 'मन की बात'

युवाओं ने कहा कि वह शिक्षा और बेरोजगारी के मु्द्दे पर ही वोट करेंगे. जो प्रत्याशी क्षेत्र से बेरोजगारी को दूर करेगा टीकमगढ़ के मतदाता उसी को वोट करेंगे. युवतियों का कहना है कि उनके क्षेत्र का सांसद विकास के अलावा क्षेत्र के लोगों को मोटिवेट करे.

युवा वोटर्स ने सभी से वोट करने की अपील की है. युवा मतदाताओं का कहना है कि आपका एक वोट देश की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के लालच में आकर वोट नहीं करना चाहिए. युवाओं ने कहा कि अभी अगर वह अभी सोच समझकर वोट करेंगे तो आने वाली पीढ़ी के लिये अच्छा होगा.

Intro:टीकमगढ़ नवीन मतदाताओ ने की मन की बात one 2 one के जरिये


Body:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में आज नवीन मतदाताओ ने अपने मन की बात कहकर चौका दिया कि चुनाव अब थोपे नही जाबेगे जो देश और विकास हित की बात करेगा उसी को वोट करेगी युवा पीढ़ी


one 2 one / 1 नवीन मतदाताओ के साथ सूर्यप्रकाश गोस्वामी


वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले के नवीन मतदाताओ की राय आज हमने ली और सभी मतदाताओ ने एक जुट होकर कहा कि अब चुनाव थोपे नही जाबेगे जो भी पार्टी और नेता देश हित ओर विकास की बात करेगा हम युवा पीढ़ी उसी के साथ ही हमे चेहरा देखकर नही काम देखकर वोट करना है अब समय निकल गया जब दवाब बनाकर मतदान होता था अब ऐसा कतई नही होगा आज सभी नबीन लड़कियों मतदाताओ नेअपनी अपनी मां की बात कही etv भारत से ओर कहा कि हमे शिक्षा के अच्छे अबसरो की जरूरत है न कि झूठे वादे करने की जो भी पार्टी वे नेता हमारे क्षेत्र में शिक्षा को लेकर नए नए आयाम स्थापित करेगी और विकास करेगी ओर युवाओ नोकरिया देगी हम लोग उसी को वोट करेंगे आज हजारो लाखो लोग डिग्रियां लिए घूम रहे है और सरकारें हम लोगो को बेबकुफ़ बनाती है अब ऐसा नही चलेगा जो देश हित ओर विकास हित ओर रोजगार की बात करेगा हम लोग उसी को वोट करेंगे जहाँ हमारा परिवार वोट करेगा वहां हम लोग नही वोट नही करेंगे और जो लोग नेताओँ की झूठी झूटी बातों में आकर अपने अमूल्य मत खराब करते है उनको समझाया जाबेगा कि आपका एक वोट देश और जिले की तस्वीर बदल सकता है इसलिए अपने वोट की कीमत पहिचानो


Conclusion:टीकमगढ़ वही नवीन मतदाताओ में एक नया जोश और उत्साह देखा जा रहा है पहलीवार मतदान करने को लेकर उनका कहना रहा कि आज हमें एक नई पहिचान मिली है वोट डालने को लेकर जिसको लेकर वह बेहद खुश है और उनका कहना रहा कि हम लोग इसलिए वोट करेंगे कि हम एक नई विकास शील सरकार चुने जिससे देश का विकास होगा और हम युबायो को रोजगरोर शिक्षा के नए नए आयाम मिलेंगे इसलिए सभो मतदाताओ को वोट जरूर करना चाहिए जिससे एक निष्पक्ष ओर निर्भीक सरकार बनती है हमे किसी लालच लोभ में न आकर ही वोट करना है यदि हमें अपना ओर देश और जिले का विकाश करना है तो लोकतंत्र के इस महाकुम्भ में आपका एक एक वोट कीमती है इसलिए सभी वोट करे और हम लोग उसी को वोट करेंगे जो महिलायों की सुरक्षा हमारी सुरक्षा युबायो को नोकरिया ओर रोजगार देगा हमे चेहरा देखकर नही काम देखकर वोट करना है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.