ETV Bharat / state

टीकमगढ़ के युवाओं में मतदान के प्रति दिखा खासा उत्साह, कहा- विकास पर दे रहे वोट

युवा मतदाताओं का कहना है कि क्षेत्र से पेयजल संकट दूर दिया जाए. महिला मतदाताओं का कहना है कि वह ऐसी सरकार चाहती हैं कि जो महिला सुरक्षा को लेकर सख्त रहे.

मतदाताओं से बातचीत
author img

By

Published : May 6, 2019, 6:04 PM IST

टीकमगढ़। देश के पांचवे और प्रदेश के लिहाज से दूसरे चरण में सूबे की 7 सीटों के लिए मतदान जारी है. टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में बने बोलिंग बूथों पर आज सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ दिख रही है. पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में खासा उत्साह दिखा है. युवा मतदाताओं ने चिलचिलाती धूप में खड़े होकर वोट डाला.

टीकमगढ़ के युवाओं में मतदान के प्रति दिखा खासा उत्साह

युवा वोटरों का कहना है कि वह उस प्रत्याशी को वोट दे रहे हैं जो क्षेत्र का विकास करे. वह ऐसी सरकार चाहते हैं जो देश को विकसित करे. टीकमगढ़ के मतदान केंद्र, 88, 89, 90 और 87 पर युवा वोटरों की संख्या ज्यादा दिखायी दी. क्षेत्र के युवाओं का कहना है कि यहां से पलायन ज्यादा होता है. वह चाहते हैं कि इस बार जिसे वह सांसद चुन रहे हैं, वह क्षेत्र से पलायन की समस्या को दूर करे.

युवा मतदाताओं का कहना है कि क्षेत्र से पेयजल संकट दूर दिया जाए. महिला मतदाताओं का कहना है कि वह ऐसी सरकार चाहती हैं कि जो महिला सुरक्षा को लेकर सख्त रहे. टीकमगढ़ लोकसभा सीट के शाम 5 बजे तक 52. 56 प्रतिशत मदान हुआ है. बीजेपी ने यहां से वर्तमान सांसद वीरेंद्र खटीक, जबकि कांग्रेस ने किरण अहिरवार को चुनावी मैदान में उतारा है.

टीकमगढ़। देश के पांचवे और प्रदेश के लिहाज से दूसरे चरण में सूबे की 7 सीटों के लिए मतदान जारी है. टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में बने बोलिंग बूथों पर आज सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ दिख रही है. पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में खासा उत्साह दिखा है. युवा मतदाताओं ने चिलचिलाती धूप में खड़े होकर वोट डाला.

टीकमगढ़ के युवाओं में मतदान के प्रति दिखा खासा उत्साह

युवा वोटरों का कहना है कि वह उस प्रत्याशी को वोट दे रहे हैं जो क्षेत्र का विकास करे. वह ऐसी सरकार चाहते हैं जो देश को विकसित करे. टीकमगढ़ के मतदान केंद्र, 88, 89, 90 और 87 पर युवा वोटरों की संख्या ज्यादा दिखायी दी. क्षेत्र के युवाओं का कहना है कि यहां से पलायन ज्यादा होता है. वह चाहते हैं कि इस बार जिसे वह सांसद चुन रहे हैं, वह क्षेत्र से पलायन की समस्या को दूर करे.

युवा मतदाताओं का कहना है कि क्षेत्र से पेयजल संकट दूर दिया जाए. महिला मतदाताओं का कहना है कि वह ऐसी सरकार चाहती हैं कि जो महिला सुरक्षा को लेकर सख्त रहे. टीकमगढ़ लोकसभा सीट के शाम 5 बजे तक 52. 56 प्रतिशत मदान हुआ है. बीजेपी ने यहां से वर्तमान सांसद वीरेंद्र खटीक, जबकि कांग्रेस ने किरण अहिरवार को चुनावी मैदान में उतारा है.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में लोकसभा चुनाव के चलते जो मतदान किया गया उसमे युवा और पहलीवार मतदान करने बाले युवाओ ने विकास के नाम पर किया मतदान


Body:one 2 one /01 मतदाताओ के साथ सूर्यप्रकाश गोस्वामी रिपोर्टर टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ आज लोकतंत्र के महापर्व पर आज लोकसभा चुनाव के दौरान टीकमगढ़ जिले में नवीन युवा मतदाताओ में काफी जोश दिखाई दिया और उन्होंने लम्बी लम्बी लाइनो में लगाकर मतदान किया जिसमे लड़के और लड़कियां भी शामिल रही नजर बाग टीकमगढ़ शहरी मतदान केंद्रों 88 89 90 87 एक ओर अन्य पर युबा मतदाता का बोल बाला रहा और सभी मतदान करने चिलचिलाती धूप में लगे रहे और जब उनसे पूछा गया तो वह बोले कि हम लोग देश हित ओर बिकास को लेकर मतदान कर रहे है की एक विकास शील सरकार बन सके


Conclusion:टीकमगढ़ वही युवा मतदाताओ का कहना रहा कि टीकमगढ़ जिले में पलायन ज्यादा होता है जिससे जो भी सासंद बने वह यहां पर रोजगार के साधन खोले ओर युबायो को भी नोकरिया मिले और बेरोजगारी खत्म करें और विकास हो और टीकमगढ़ में पानी की समस्या को दूर हो सभी ने कहा कि शिक्षा का विस्तार हो और महिलाओ ओर गरीव लोगो की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण हो सके और लड़कियां ओर महिलाए सुरक्षित हो सके इसलिए लगता है कि आज मतदान के इस महापर्व पर युवा एक नई विकासील सरकार का गठन के लिए अपने संसद की किस्मत पर मुहर लगाने में जुटे है अब यह तो सासंद के भाग्य का फैसला evm मसीनो में हुआ कैद टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर अभी तक 43,85 प्रतिसत मतदान कियागया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.