टीकमगढ़। देश के पांचवे और प्रदेश के लिहाज से दूसरे चरण में सूबे की 7 सीटों के लिए मतदान जारी है. टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में बने बोलिंग बूथों पर आज सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ दिख रही है. पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में खासा उत्साह दिखा है. युवा मतदाताओं ने चिलचिलाती धूप में खड़े होकर वोट डाला.
युवा वोटरों का कहना है कि वह उस प्रत्याशी को वोट दे रहे हैं जो क्षेत्र का विकास करे. वह ऐसी सरकार चाहते हैं जो देश को विकसित करे. टीकमगढ़ के मतदान केंद्र, 88, 89, 90 और 87 पर युवा वोटरों की संख्या ज्यादा दिखायी दी. क्षेत्र के युवाओं का कहना है कि यहां से पलायन ज्यादा होता है. वह चाहते हैं कि इस बार जिसे वह सांसद चुन रहे हैं, वह क्षेत्र से पलायन की समस्या को दूर करे.
युवा मतदाताओं का कहना है कि क्षेत्र से पेयजल संकट दूर दिया जाए. महिला मतदाताओं का कहना है कि वह ऐसी सरकार चाहती हैं कि जो महिला सुरक्षा को लेकर सख्त रहे. टीकमगढ़ लोकसभा सीट के शाम 5 बजे तक 52. 56 प्रतिशत मदान हुआ है. बीजेपी ने यहां से वर्तमान सांसद वीरेंद्र खटीक, जबकि कांग्रेस ने किरण अहिरवार को चुनावी मैदान में उतारा है.