टीकमगढ़। कोविड-19 का सितम टीकमगढ़ जिले में कम होने का नाम नहीं ले रहा है, तमाम कोशिशों और सख्ती के बाद भी कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है, टीकमगढ़ में लगातार फैल रहे संक्रमण के कराण कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ 320 तक पहुंच गया है, जबकी अभी तक 10 लोगों ने इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गवां दी है.
बुधवार को भी टीकमगढ़ जिला असपताल से सागर ले जाए जा रहे एक कोविड मरीज की मौत हो गई, जिसी उम्र करीब 55 साल बताई जा रही है. मरीज कुछ दिनों से जिला अस्पताल में भर्ती था, जिसका कोरोना जांच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था.
अब तक कुल जांच
जिले में अभी तक जिला प्रशासन ने 6415 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे हैं, जिसमें से 5, 805 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में अभी तक 40 सक्रिय कंटेनमेंट एरिया बनाए गए और उनको पूरी तरह से सील किया गया है. वहीं सभी जगह थर्मल स्कैनिंग कर कोरोना संदिग्धों की पहचान की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग की अपील
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि, दो गज की दूरी सबसे ज्यादा जरूरी है और मास्क लगाकर चलना भी अतिआवश्यक हो गया, यदि कोरोना को मात देना हो तो सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर चले और बार- बार हाथों को सेनेटाइज करते रहें, जिससे खुद सुरक्षित रह दुसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं.