ETV Bharat / state

टीकमगढ़ः पती-पत्नी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - जतारा थाना

टीकमगढ़ के जतारा थाना इलाके में पति और पत्नी ने एक साथ आत्महत्या का मामला सामने आया है. घटना के बाद पुलिस मामले के जांच में जुटी है.

दंपती ने लगाया मौत को गले
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 11:25 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 11:38 PM IST

टीकमगढ़। जिले के बम्होरी गांव में पती-पत्नी के एक साथ आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घटना जतारा थाना इलाके की है, जहां एक दंपति ने खाना खाने के बाद एक साथ गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एफएसएल की टीम के सात मौके पर पहुंचे.

दंपती ने लगाया मौत को गले

मृतक दंपति की शादी पांच माह पहले ही हुई थी. अभी शादी को ज्यादा समय भी नहीं हुआ और दोनों ने एक साथ आत्महत्या की. ऐसे में इस घटना से सभी हैरान है. मृतिका के पिता ने आशंका जताते हुए मामले की जांच की मांग की है. उनका कहना हा की उनकी बेटी के पैर जमीन में रखे हैं, ऐसे में कोई सुसाइड नहीं कर सकता.

आखिर क्या कारण होगा की दोनों नें एक साथ मौत को गले लगा लिया. घटना की मुख्य वजह क्या रही होगी अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.

टीकमगढ़। जिले के बम्होरी गांव में पती-पत्नी के एक साथ आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घटना जतारा थाना इलाके की है, जहां एक दंपति ने खाना खाने के बाद एक साथ गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एफएसएल की टीम के सात मौके पर पहुंचे.

दंपती ने लगाया मौत को गले

मृतक दंपति की शादी पांच माह पहले ही हुई थी. अभी शादी को ज्यादा समय भी नहीं हुआ और दोनों ने एक साथ आत्महत्या की. ऐसे में इस घटना से सभी हैरान है. मृतिका के पिता ने आशंका जताते हुए मामले की जांच की मांग की है. उनका कहना हा की उनकी बेटी के पैर जमीन में रखे हैं, ऐसे में कोई सुसाइड नहीं कर सकता.

आखिर क्या कारण होगा की दोनों नें एक साथ मौत को गले लगा लिया. घटना की मुख्य वजह क्या रही होगी अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमंगढ़ जिले में पति और पत्नी ने एक साथ घर मे एक ही रस्सी से गले मे फंदे डालकर की आत्महत्या घटना का कारण अज्ञात पुलिस पड़ताल में जुटीBody:वाइट् /01अर्जुन कुशवाहा दीपा का पिता छतरपुर

वाइट /02 आर एस राणावत sdop जतारा

वाइस ओबर / टीकमंगढ़ जिले में आज एक हैरतअंगेज घटना घटित हुई जिसमें पति पत्नी ने एक साथ रात में भोजन करने के वाद एक साथ मौत को गले लगाया है !और दोनो ने अपने ही कमरे में गले मे फंदे डाल कर सुसाइट की है !दरअसल यह मामला टीकमंगढ़ जिले के जतारा पुलिस थाने के अब्दा बम्होरी गांव का है जहाँ पर कमलेश कुशवाहा उम्र 21 ओर उसकी पत्नी दीपा कुशवाहा उम्र 18 साल दोनो के ही किसी कारण के चलते एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या को अंजाम दिया है !कमलेश की शादी पिछले 5 माह पहिले ही छतरपुर जिले के लक्ष्मणपुरा में अजुर्न कुशवाहा की बेटी दीपा के साथ हुई थी लेकिन अभी शादी को ज्यादा समय भी नही हुआ और दोनो ने एक साथ आत्महत्या की यह किसी की भी समझ से बाहर है !दोनो को ऐसी भी क्या समस्या थी कि दोनों ने पहिले रात में खाना खाया और फिर घर मे रस्सी से फंदा लगाकर सुसाइट कर लिया लभी बहरहाल घटना का कारण अज्ञात बताया जा रहा हैConclusion:टीकमंगढ़ जिले के अब्दा बम्होरी में एक साथ नव विवाहित दम्पत्ति ने सुसाइट किया है !जिसमे पुलिस अभी तक किसी ठोस परिणाम तक नही पहुंच सकी की घटना की मुख्य बजह क्या रही पुलिस ने अभी मामले का मर्ग कायम कर बिबेचना में लिया है !वही दीपा के पिता अर्जुन का कहना रहा कि मेरी बेटी के पैर तो नीचे जमीन में रखे है ऐसे में कोई सुसाइट नहीं कर सकता और मेरी बेटी की हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया गया है जिसकी जांच होनी चाहिए कि इस घटना की मुख्य बजह क्या रही घटना की ख़बर लगते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना का जायजा लिया वही fsl टीम ने भी बारीकी से जांच की
Last Updated : Sep 25, 2019, 11:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.