टीकमगढ़। मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ और उनके करीबियों पर आयकर की कार्रवाई को लेकर वाणिज्यकर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर का बयान सामने आया है. उन्होनें आयकर विभाग की कार्रवाई को गलत बताया है. साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बदले की भावना से कार्रवाई कराई गई है.
मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर का कहना है कि डराने और भय पैदा करने के लिए कार्रवाई की गई है. छापा पड़ना ही थी तो पहले क्यों नहीं पड़ा, लोकसभा चुनाव के वक्त यह छापेमार कार्रवाई करवा कर लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है. ताकि लोगों में कांग्रेस के प्रति आक्रोश बढ़े.
उन्होंने कहा कि यदि आयकर विभाग को छापेमार कार्रवाई करना ही है तो कुछ बीजेपी के लोगों पर भी करना चाहिये. उनपर छापामारी कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है.