टीमकगढ़। जिले में शनिवार को ब्रेल लिपि के जनक लुइस ब्रेल का जन्मदिन जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में मनाया गया. इस दौरान कलेक्टर हरिष्का सिंह भी मोजूद रही. उन्होंने दिव्यांगों से बातचीत कर उन्हें ब्रेल लिपि के निर्माता लुइस ब्रेल के बारे में जानकारी दी. साथ ही नेत्रहीन दिव्यांगों को और बेहतर सुविधाएं देने के लिए समाज और पंचायत कल्याण के उपसंचालक को निर्देशित किया.
वहीं कलेक्टर ने पूरी तरह से आंखों से दिव्यांग लोगों को ब्रेल लिपि की सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की, जिससे वे घर बैठकर ब्रेल लिपि से पढ़ाई-लिखाई कर आगे बढ़ सके. बता दें, टीकमगढ जिले के इस दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में ब्रेल लिपि से लगभग 50 दिव्यांग बाहर पढ़ाई के लिए भेजे गए और अभी यहां 15 दिव्यांग इस लिपि से पढ़ाई कर रहे है .