सागर। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि टीकमगढ़ में भाजपा के विधायक गुंडागर्दी कर रहे हैं और पुलिस उन को संरक्षण प्रदान कर रही है. उन्होंने टीकमगढ़ एसपी को वर्दी को कलंकित करने वाला बताया. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पर भी निशाना साधा. बता दें कि टीकमगढ़ जिले में नगरीय निकायों के दौरान बीजेपी विधायक राकेश गिरी और कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह के बीच मतदान के दिन विवाद हुआ था, जिसमें विधायक के भाई यशराज गिरी (गोलू) के साथ मारपीट और फिर टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी और यादवेन्द्र सिंह के बीच विवाद हुआ था.
गोविंद सिंह के साथ कई विधायक पहुंचे : पुलिस ने यादवेन्द्र सिंह और उनके पुत्र और भतीजों पर 307 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. कांग्रेस का कहना है कि इस मामले में जिस प्रकार की धाराएं लगाईं, उस प्रकार की घटना घटित नहीं हुई थी. वहीं बल्देवगढ़ जनपद पंचायत में उमा भारती के भतीजे विधायक राहुल सिंह द्वारा कांग्रेस समर्थक जनपद सदस्य को धमकाने का ऑडियो वायरल हुआ था. इन घटनाओं को लेकर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष कांग्रेसी विधायकों सहित टीकमगढ़ पहुंचे. डॉ. गोविंद सिंह के साथ लाखन सिंह यादव ( पूर्व मंत्री ) घनश्याम सिंह (विधायक), प्रवीण पाठक (विधायक) बैजनाथ कुशवाहा (विधायक), रवीन्द्र सिंह तोमर (विधायक), आलोक चतुर्वेदी(विधायक) और नीरज दीक्षित मामले की जांच करने आये थे.
विधायक राहुल लोदी आपराधिक किस्म का : मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि जिस उमा भारती ने हमारे नेता ओर उनके परिवार के लोगों के खिलाफ प्राणघातक हमला करने वाला मामला बनवाया है. वह अपने गिरेबां में झांककर देखे. उमाभारती के भाई पर लूट, गुंडागर्दी, जबरन वसूली और लोगो की जमीन हड़पने जैसे मामले बने और उनका भतीजा खरगापुर विधायक राहुल लोदी आपराधिक किस्म का है, जो लोगों को खुलेआम धमकियां देता है.
कांग्रेस पार्टी टीकमगढ़ में आंदोलन करेगी : उन्होंने कहा कि उमा भारती शराबबंदी को लेकर ड्रामा करती हैं और शराब दुकानों में जाकर तोड़फोड़ करती हैं, जो अपराध की श्रेणी में आता. इसके चलते उमा भारती पर भी मामला दर्ज होने चाहिए. वहीं गोविंद सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने विधायक और उमा भारती के दवाब में झूठा मुकदमा दर्ज किया है. अब कांग्रेस पार्टी टीकमगढ़ जिले में जन आंदोलन करेगी. सड़कों पर उतरकर उमा भारती और और टीकमगढ़ विधायक के खिलाफ हल्ला बोलेगी. उन्होंने कहा कि इस घटना को विधानसभा तक लेकर जाऊंगा.