ETV Bharat / state

महिला सरपंच को सचिव ने ध्वजा रोहण करने पर दी जान से मारने की धमकी, मूकदर्शक बना प्रशासन - महिला को जान से मारने की धमकी

जिले की पठा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच रेखा आदिवासी पंचायत के दबंग सचिव से काफी दिनों से परेशान थी. उसे इस बार स्वतन्त्रता दिवस पर ध्वजा रोहण करने से रोका गया.

महिला सरपंच को जान से मारने की धमकी
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 12:05 AM IST

टीकमगढ़। जिले में सामन्तशाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला सरपंच को प्रताड़ित किया गया और उसे इस बार स्वतन्त्रता दिवस पर ध्वजा रोहण करने से रोका गया. गांव के सचिव ने उसे धमकी दी है कि यदि उसने ध्वजा रोहण किया तो उसे और उसके पति को गोली मार दी जाएगी. जिसके कारण वो गांव छोड़कर दिल्ली जा रही है.

महिला सरपंच को जान से मारने की धमकी

जिले की पठा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच रेखा आदिवासी पंचायत के दबंग सचिव से काफी दिनों से परेशान थी. महिला सरपंच ने डर की वजह से गांव छोड़ने का निर्णय लिया. महिला सरपंच ने बताया कि उसे धमकी दी गई है कि अगर उसने ध्वजा रोहण किया तो उसके साथ-साथ उसके पति को जान से मार दिया जाएगा.

महिला ने बताया कि गांव की सचिव पहले भी ऐसे कई बार धमकियां दे चुका है और परेशान करता है. जिसकी वजह से वो गांव छोड़कर अब दिल्ली जा रही है. उसने बताया कि इस बाद की शिकायत कई बार की लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

टीकमगढ़। जिले में सामन्तशाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला सरपंच को प्रताड़ित किया गया और उसे इस बार स्वतन्त्रता दिवस पर ध्वजा रोहण करने से रोका गया. गांव के सचिव ने उसे धमकी दी है कि यदि उसने ध्वजा रोहण किया तो उसे और उसके पति को गोली मार दी जाएगी. जिसके कारण वो गांव छोड़कर दिल्ली जा रही है.

महिला सरपंच को जान से मारने की धमकी

जिले की पठा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच रेखा आदिवासी पंचायत के दबंग सचिव से काफी दिनों से परेशान थी. महिला सरपंच ने डर की वजह से गांव छोड़ने का निर्णय लिया. महिला सरपंच ने बताया कि उसे धमकी दी गई है कि अगर उसने ध्वजा रोहण किया तो उसके साथ-साथ उसके पति को जान से मार दिया जाएगा.

महिला ने बताया कि गांव की सचिव पहले भी ऐसे कई बार धमकियां दे चुका है और परेशान करता है. जिसकी वजह से वो गांव छोड़कर अब दिल्ली जा रही है. उसने बताया कि इस बाद की शिकायत कई बार की लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Intro:एंकर इन्ट्रो /टीकमगढ़ जिले में सामन्तशाहियो के भय से आदिवासी महिला सरपंच ने छोड़ा गांव कल बगैर ध्वजा रोहन किये मामला बेहद संगीन किसी ने नही सुनी महिला सरपंच की फरियाद


Body:वाईट /01 रेखा देवी आदिवासी महिला सरपंच ग्राम पंचायत पठा

वाइस ओवर / टीकमगढ़ जिले में सामन्तशाही का एक बड़ा मामला सामने आया है !जिसमे एक महिला सरपंच को प्रताड़ित किया जाता है और उसे इस बार रास्ट्रीय पर्व स्वतन्त्रा दिवस पर ध्वजा रोहन करने से रोका और कहा कि यदि तुमने कल ध्वजा रोहन किया तो गोली मार दी जावेगी तुम्हे ओर तुम्हारे पति को जिससे यह आदिवासी महिला भय के चलते गाँव छोड़ दिया और दिल्ली मजदूरी को निकल गई जबकि कल स्वत्रंता दिवस है और उस दिन गांव की सरपंच ही ग्राम पंचायत भवन में ध्वजा रोहन करती है लेकिन इस ग्राम पंचायत के दबंग सचिब लक्ष्मण सिंह के आतंक के चलते इस महिला सरपंच को गांव छोड़ना पड़ा और यह महिला अपने तीनो बच्चो ओर पति को लेकर गांव से पलायन कर गई और महिला सरपंच ने अपनी दुख भरी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि मुझे ओर मेरे परिवार को सचिव जो दबंग है उससे डर है उंसने आज मुझे धमकी दी कि यदि तुमने कल ध्वजा रोहन किया तो हम तुझे ओर तेरे पति को जान से ख़त्म कर देंगे जिसकारण इस आदिवासी महिला सरपंच ने आज पठा गांव छोड़ कर बाहर चली गई परिवार सहित यह महिला बेहद भयभीत है कि सचिव कही उसको ओर उसके परिवार की हत्या न करवा दी जिसकारण वह आज से गांव छोड़ दिया और कल वह बगैर ध्वजा रोहन किये चली गई यह महिला सरपंच इस तानासाही सचिव से काफी दिनों से परेसान है मगर शिकायत करने पर आज तक जब कोई सुनबाई नही हुई तो उसने गांव छोड़ दिया


Conclusion:टीकमगढ़ जिले की पठा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच रेखा आदिवासी पँचायत के दबंग सचिब लक्ष्मण सिंह परिहार से काफी दिनों से परेसान चल रही थी क्योंकि यह अनपढ़ महिला होने के कारण उसका सोसन करता था और सरपंच के फर्जी दस्तखत बनाकर पैसे निकाल लेता था जिससे यह परेसान थी और जब यह उसके बगैर बताए पैसे निकाल लेता था और जब महिला सरपंच इसका विरोध करती थी तो यह उसको धमकाता था और जान से मारने की धमकी देने लगा जिससे भयभीत होकर इस महिला सरपंच ने गांव छोड़ दिया जबकि यह महिला सरपंच काफी दिनों से सचिब कु शिकायत कलेक्टर जिला पंचायत सी ई ओ ओर पुलिस से कर चुकी लेकिन फिर भी जब कार्यवाही नही हुई ओर दबंग सचिब के हौसले बुलंद हुए और जब आज सचिब ने इसको कल ध्वजा रोहन करने से रोका ओर कहा कि यदि तू ने कल ध्वजारोहण किया तो तुझे ओर तेरे पति को गोली मार दूंगा तो भयभीत होकर इस महिला ने स्वतंत्रता दिवस के पहिले ही गांव छोड़ दिया इस मामले में रात्रि होने के कारण अधिकारियों की वाइट नही हो सकी लेकिन यह मामला संगीन है पीड़ित महिला सरपंच ने दबंग सचिब पर लगाया आरोप ओर गांव छोड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.