टीकमगढ़। जिले में सामन्तशाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला सरपंच को प्रताड़ित किया गया और उसे इस बार स्वतन्त्रता दिवस पर ध्वजा रोहण करने से रोका गया. गांव के सचिव ने उसे धमकी दी है कि यदि उसने ध्वजा रोहण किया तो उसे और उसके पति को गोली मार दी जाएगी. जिसके कारण वो गांव छोड़कर दिल्ली जा रही है.
जिले की पठा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच रेखा आदिवासी पंचायत के दबंग सचिव से काफी दिनों से परेशान थी. महिला सरपंच ने डर की वजह से गांव छोड़ने का निर्णय लिया. महिला सरपंच ने बताया कि उसे धमकी दी गई है कि अगर उसने ध्वजा रोहण किया तो उसके साथ-साथ उसके पति को जान से मार दिया जाएगा.
महिला ने बताया कि गांव की सचिव पहले भी ऐसे कई बार धमकियां दे चुका है और परेशान करता है. जिसकी वजह से वो गांव छोड़कर अब दिल्ली जा रही है. उसने बताया कि इस बाद की शिकायत कई बार की लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई.