ETV Bharat / state

टीकमगढ़ के लोगों को मिली नई ट्रेन की सौगात, आज से ट्रैक पर 'खजुराहो-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस' - Mahamana Express

टीकमगढ़-छतरपुर जिले के लोगों को 'खजुराहो-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस' की सौगात मिलने जा रही है. जिसके बाद खजुराहो रेलवे ट्रैक पर चार ट्रेनें हो गई हैं. इस ट्रेन के चालू होने से लोगों को सागर, बीना, दमोह, कटनी के लिए भी आने-जाने में सुविधा मिलेगी.

The people of Tikamgarh got the gift of a new train
टीकमगढ़ के लोगों को मिली नई ट्रेन की सौगात
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 3:32 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 4:51 PM IST

टीकमगढ़। टीकमगढ़, छतरपुर के लोगों को गुरुवार से एक नई ट्रेन 'खजुराहो-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस' की सौगात मिलने जा रही है. टीकमगढ़, छतरपुर, खजुराहो रेलवे ट्रैक पर अब चार ट्रेनें हो गई हैं. इससे पहले महामना एक्सप्रेस ट्रेन खजुराहो से चलकर छतरपुर-टीकमगढ़ होते हुए भोपाल जाती है, जिसके बाद खजुराहो पैसेंजर ट्रेन, खजुराहो से इंदौर सुपरफास्ट ट्रेन शुरू हुई.

टीकमगढ़ के लोगों को मिली नई ट्रेन की सौगात

वहीं लोगों की समस्याओं को देखते हुए टीकमगढ़ के सांसद डॉक्टर वीरेंद्र कुमार खटीक की कोशिश से चौथी ट्रेन भी शुरू हो गई है. खजुराहो से जबलपुर जाने के लिए लोगों को बसों से जाना पड़ता था, लेकिन रेल मंत्री ने नई ट्रेन की सहमति दी और उत्तर मध्य रेलवे ने नई ट्रेन चालू होने के निर्देश जारी कर दिए. ट्रेन सप्ताह में सिर्फ 3 दिन चलेगी. ये सुपरफास्ट ट्रेन खजुराहो से सोमवार, बुधवार और गुरुवार को चलेगी. वहीं जबलपुर से ये ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी.

ये है ट्रेन की टाइमिंग

ट्रेन खजुराहो से रात 11:40 पर चलेगी, जो टीकमगढ़ रात 2 बजे पहुंचेगी और जबलपुर सुबह 6 बजे पहुंचेगी. वहीं जबलपुर से ट्रेन सुबह 5:24 पर चलेगी, टीकमगढ़ दोपहर 3 बजे पहुंचेगी और खजुराहो रात 11:37 पर पहुंचेगी. इस ट्रेन के चलने से लोगों को सागर, बीना, दमोह, कटनी के लिए भी आने-जाने में सुविधा होगी.

Khajuraho-Jabalpur Superfast Express Timing
खजुराहो-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस की टाइमिंग

इस ट्रेन में 21 डिब्बे होंगे, जिसमें 2 डिब्बे AC के होंगे, 3 डिब्बे जनरल और 16 डिब्बे स्लीपर के होंगे. ट्रेन खजुराहो से छतरपुर, खरगापुर, टीकमगढ़, ललितपुर, आगाशोद, बीना होते हुए सागर, दमोह, कटनी होते हुए जबलपुर पहुंचेगी.

टीकमगढ़। टीकमगढ़, छतरपुर के लोगों को गुरुवार से एक नई ट्रेन 'खजुराहो-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस' की सौगात मिलने जा रही है. टीकमगढ़, छतरपुर, खजुराहो रेलवे ट्रैक पर अब चार ट्रेनें हो गई हैं. इससे पहले महामना एक्सप्रेस ट्रेन खजुराहो से चलकर छतरपुर-टीकमगढ़ होते हुए भोपाल जाती है, जिसके बाद खजुराहो पैसेंजर ट्रेन, खजुराहो से इंदौर सुपरफास्ट ट्रेन शुरू हुई.

टीकमगढ़ के लोगों को मिली नई ट्रेन की सौगात

वहीं लोगों की समस्याओं को देखते हुए टीकमगढ़ के सांसद डॉक्टर वीरेंद्र कुमार खटीक की कोशिश से चौथी ट्रेन भी शुरू हो गई है. खजुराहो से जबलपुर जाने के लिए लोगों को बसों से जाना पड़ता था, लेकिन रेल मंत्री ने नई ट्रेन की सहमति दी और उत्तर मध्य रेलवे ने नई ट्रेन चालू होने के निर्देश जारी कर दिए. ट्रेन सप्ताह में सिर्फ 3 दिन चलेगी. ये सुपरफास्ट ट्रेन खजुराहो से सोमवार, बुधवार और गुरुवार को चलेगी. वहीं जबलपुर से ये ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी.

ये है ट्रेन की टाइमिंग

ट्रेन खजुराहो से रात 11:40 पर चलेगी, जो टीकमगढ़ रात 2 बजे पहुंचेगी और जबलपुर सुबह 6 बजे पहुंचेगी. वहीं जबलपुर से ट्रेन सुबह 5:24 पर चलेगी, टीकमगढ़ दोपहर 3 बजे पहुंचेगी और खजुराहो रात 11:37 पर पहुंचेगी. इस ट्रेन के चलने से लोगों को सागर, बीना, दमोह, कटनी के लिए भी आने-जाने में सुविधा होगी.

Khajuraho-Jabalpur Superfast Express Timing
खजुराहो-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस की टाइमिंग

इस ट्रेन में 21 डिब्बे होंगे, जिसमें 2 डिब्बे AC के होंगे, 3 डिब्बे जनरल और 16 डिब्बे स्लीपर के होंगे. ट्रेन खजुराहो से छतरपुर, खरगापुर, टीकमगढ़, ललितपुर, आगाशोद, बीना होते हुए सागर, दमोह, कटनी होते हुए जबलपुर पहुंचेगी.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले बासियो को आज से मिली नई रेलगाड़ी की सौगात यह गाड़ी आज रात से दौड़ेगी पटरियों पर लोगो मे काफी उत्साह


Body:वाईट /01 अनुराग वर्मा संसद प्रतिनिधि टीकमगढ

वाईट /02 आदर्श भदौरा टीकमगढ़

वाईट /03 नारायणदास नायक पृथ्वीपुर

वाइस ओवर / टीकमगढ़ ओर छतरपुर बासियो को आज से एक नई ट्रेन की सौगात मिलने जा रहा है !जिससे अब टीकमगढ़ ,छतरपुर, खजुराहो रेल्बे ट्रेक पर अब 4 चार गाड़िया हो गई है !पहिले सिर्फ महामना ट्रेन थी जो खजुराहो से चलकर छतरपुर ओर टीकमगढ़ होते हुए भोपाल जाती है !और फिर उसके बाद दिन में खजुराहो पैसेंजर ट्रेन चालू हुई थी और फिर उसके बाद खजुराहो से इंदौर सुपरफास्ट ट्रेन चालू हुई थी लोगो की समस्या को देखते हुए लेकिन अब टीकमगढ़ के सांसद डॉक्टर वीरेंद्र कुमार खटिक के प्रयास से चौथी ट्रेन भी आज रात से चालू होगी खजुराहो से जबलपुर के लिए जबलपुर जाने के लिए लोगो को बसों से जाना पड़ता था हाईकोर्ट के काम से लेकिन बसों से आने जाने में समस्या होती थी लेकिन संसद के प्रयास से रेलमंत्री ने यह नई ट्रेन की सहमति दी गई और उत्तर मध्य रेलवे ने नई गाड़ी चालू होने के निर्देश जारी कर दिए यह गाड़ी सप्ताह में सिर्फ 3दिन चलेगी जिसमे यह बिसेस सुपरफास्ट रेलगाड़ी खजुराहो से प्रति सोमबार,बुधवार,ओर गुरुवार को चलेगी ओर जबलपुर से यह ट्रेन बापीसी में प्रति मंगलवार,गुरुवार,ओर शुक्रवार को चलेगी ओर यह गाड़ी खजुराहो से रात 11 40 पर चलेगी ओर यह टीकमगढ़ दिन में 2 बजे पहुंचेगी ओर बापीसी में यह गाड़ी जबलपुर से 524 चलेगी ओर टीकमगढ़ शाम में 300 बजे पहुंचेगी जिससे लोगो की समस्या दूर होगी अब इस गाड़ी के चलने से लोगो को सागर ,बीना दमोह, कटनी के लिए भी आने जाने में सुविधा होगी पहिले यहाँ पर जाने को कोई ट्रेन रूट नही था लेकिन यह खजुराहो जबलपुर सुपरफास्ट रेलगाड़ी चालू होने से लोगो की सफ़र की समस्या दूर होगी


Conclusion:टीकमगढ़ सासंद डॉक्टर वीरेंद्र खटिक ने जबलपुर को रेल सेवा चालू करने के लिए 6 सितंबर की मीटिंग में जबलपुर में यह मांग रखी थी ओर रेल मंत्री जी से भी इस रेल गाड़ी को चालू करने की बात कही थी जिसको मानते हुए रेल मंत्री ने इस रेलगाड़ी की सौगात दी है इस रेलगाड़ो मे 21 डिब्बे होंगे जिसमे 2 डिब्बे ए सी होंगे और 3 डिब्बे जनरल ओर 16 डिब्बे स्लीपर होंगे और यह गाड़ी खजुराहो से छतरपुर, खरगापुर,टीकमगढ़, ललितपुर,आगाशोद बीना होते हुए सागर ,दमोह,कटनी होते हुए जबलपुर पहुंचेगी जिससे लोगो की यात्रा में अब चार चांद लगेंगे और लोगो को जो सफर में समस्या होती थी इस रूट पर रेलगाड़ी न होने से ओर जबलपुर में हाईकोर्ट है !और न्यायालय के कामो के चलते आने जाने में अब बकिलो ओर न्यायालय के कर्मचारियो ओर मजिस्ट्रेटों को भी सुविधा होगी और बसों में लोगो का ज्यादा किराया लगता था मगर अब किफायती किराए से लोग सफर करेंगे और आज यह गाड़ी खजुराहो से चालू होगी रात 11 40 बजे से जिससे लोगो मे काफी उत्साह देखा जा रहा है !और अब खजुराहो से नईदिल्ली रेल सेवा भी जल्द चालू होने की सम्भावनाये जताई जा रही है !बेसे अभी इस रूट पर 4 गाड़िया दौड़ने लगी है !
Last Updated : Dec 19, 2019, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.