ETV Bharat / state

टीकमगढ़ में धूमधाम से मनाया गया 1वीं शरीफ, जुलूसे गौसिया का हुआ आयोजन - शेख अब्दुल कादिर जीलानी

टीकमगढ़ में मुस्लिम समुदाय ने 11वीं शरीफ के मौके पर धूमधाम से निकाला जुलूसे गौसिया, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम.

juloose-gausia-celebrated-with-great-pomp-in-tikamgarh-on-11th-sharif
टीकमगढ़ में धूमधाम से मनाया गया 11वीं शरीफ
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 6:57 AM IST

Updated : Dec 10, 2019, 9:28 AM IST

टीकमगढ़। बड़े पीर हजरत गौसे पाक के ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर जिले में जुलूसे गौसिया निकाला गया. जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान बड़े-बूढ़ों के साथ ही बच्चे भी हाथों में झंडे लिए नारा लगाते नजर आये तो पुलिस भी सुरक्षा के लिहाज से मुस्तैद रही.

टीकमगढ़ में धूमधाम से मनाया गया 11वीं शरीफ

गौसे आज़म उर्फ़ बड़े पीर दस्तगीर की यौमे पैदाइश मुस्लिम कैलेंडर के रबीउल अव्वल महीने की 11वीं तारीख को मनाई जाती है. शनिवार को सुबह से ही घरों में गौस पाक की नज़रों नियाज़ का सिलसिला शुरू हो गया था. जगह जगह जलसों के आयोजन हुए. इसमें सरकार गौस पाक की सीरत बयान की गई.


टीकमगढ़ जिले में कई जगह जुलूसे गौसिया निकाला गया. बता दें कि शेख अब्दुल क़ादिर जीलानी का जन्म 17 मार्च 1078 को ईरान के अमुल में हुआ था. शेख अब्दुल कादिर जिलानी को बड़े पीर कहते हैं जिनकी याद में यह ग्यारहवीं शरीफ मनाई जाती है.

टीकमगढ़। बड़े पीर हजरत गौसे पाक के ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर जिले में जुलूसे गौसिया निकाला गया. जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान बड़े-बूढ़ों के साथ ही बच्चे भी हाथों में झंडे लिए नारा लगाते नजर आये तो पुलिस भी सुरक्षा के लिहाज से मुस्तैद रही.

टीकमगढ़ में धूमधाम से मनाया गया 11वीं शरीफ

गौसे आज़म उर्फ़ बड़े पीर दस्तगीर की यौमे पैदाइश मुस्लिम कैलेंडर के रबीउल अव्वल महीने की 11वीं तारीख को मनाई जाती है. शनिवार को सुबह से ही घरों में गौस पाक की नज़रों नियाज़ का सिलसिला शुरू हो गया था. जगह जगह जलसों के आयोजन हुए. इसमें सरकार गौस पाक की सीरत बयान की गई.


टीकमगढ़ जिले में कई जगह जुलूसे गौसिया निकाला गया. बता दें कि शेख अब्दुल क़ादिर जीलानी का जन्म 17 मार्च 1078 को ईरान के अमुल में हुआ था. शेख अब्दुल कादिर जिलानी को बड़े पीर कहते हैं जिनकी याद में यह ग्यारहवीं शरीफ मनाई जाती है.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले में आज मुस्लिम समुदायक के लोगो ने ग्यारहबे शरीफ का त्योहार बड़े ही धूम धाम के साथ मनाकर निकाला जुलुष


Body:वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में आज मुस्लिम समुदाय के लोगो ने ग्यारहबी शरीफ का त्योहार बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया और विशाल सोभा यात्रा निकाली गई जिसमें सबसे पहिले मुस्लिम भाइयो ने जामा मस्जिद में नमाज अता कर फिर बेंड ओर d j के साथ पूरे शहर में यह ग्यारहबी शरीफ का जुलुष निकाला गया जिसको पुरे टीकमगढ़ शहर में निकाला गया और फिर जामा मस्जिद में ही खत्म किया गया इसके अलाबा जतारा, बड़ागांव,बलदेबगढ़ सहित तमाम झगहो पर भी यह जुलुष निकालकर खुसिया मनाई गई इस जुलुष मे छोटे, बच्चे बूढ़े ओर जवान सभी समिल हुए और जिसमे बच्चे रंग बिरंगी टोपियां लगाकर ओर हाथों में झंडे लेकर इस जुलुष कि शोभा बढ़ा रहे थे वही सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया था जिससे कोई खराव माहौल न बने और शान्ति पूर्वक यह जुलुष निकल सके इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम भाई इसमे शामिल रहे


Conclusion:टीकमगढ़ पैगम्बर हजरत मुहम्मद के जन्मदिन के ठीक एक माह ग्यारहवीं शरीफ मनाई जाती है !इस्लाम के उपदेशक ओर मुस्लिम समाज के सबसे बड़े बलि अब्दुल कादिर जिलानी की याद में यह ग्यारहवीं शरीफ मनाई जाती है !अब्दुल कादिर सूफी इस्लाम के संस्थापक थे उनका जन्म 17 मार्च 1078ईसवी को गिलान राज्य में हुआ था जो कि आज के समय ईरान में स्थित है !और उनके नाम से मौजूद जिलानी उनके जन्मस्थल को दर्शाता है !हर साल के रवि अल यानी के 11 बे दिन को पुण्य तिथि को ग्यारहबी शरीफ के रूप में मनाई जाती है !
Last Updated : Dec 10, 2019, 9:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.