टीकमगढ़। आजीविका बचाओ दिवस के अवसर पर भारतीय मजदूर संघ ने श्रमिकों के हक और बेरोजगारी को लेकर विशाल प्रदर्शन किया. मजदूर संगठनों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर डिप्टी कलेक्टर को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.
मजदूरों का कहना हैै कि कोरोना काल में सभी मजदूर अपना कार्यस्थल छोड़कर घर लौटे हैं. यहां उन्हें ना तो रोजगार मिल पा रहा है और ना ही प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ, जबकि केंद्र सरकार ने मजदूूरों को लेकर स्वास्थ्य, खाद्य और रोजगार सृजित करने काफी धन का आबंटन किया है, लेकिन मजदूर वर्ग योजनाओं के लाभ से वंचित है.
इसी के चलते भारतीय मजदूर संघ ने रोजगार देने की मांग की है. साथ ही जिन मजदूरों को लॉक डाउन के दौरान भुगतान नहीं किया गया है, उसे जल्द से जल्द देने की मांग की गई है.
प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मियों को नियमित किया जाए, नियमित किए जाने तक सफाई कर्मियों को 18 हजार रुपए प्रति माह वेतन दिया जाए. महिला बाल विकास विभाग में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को विभाग के अलावा अन्य कोई कार्य न करवाया जाए. आंगनबाड़ी भवनों का मासिक किराया समय से हर माह दिया जाए. आशा कार्यकताओं के कार्यों का बिना किसी कटौती के पूरा भुगतान किया जाए.
भारतीय मजदूर संघ ने मांग की है कि जिलास्तर पर होने मजदूरों के आयोजनों में भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी ओर कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में बुलाया जाए. जिससे मजदूरों की योजनाओं को उन तक पहुंचाकर जागरूक किया जा सके.