टीकमगढ़। कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का पालन करते हुए धूम-धाम के साथ गणेश विसर्जन किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने शहर के राजेन्द्र सागर तालाब पर एक विशाल कृतिम कुंड का निर्माण किया है, जहां लोग गणेश मूर्ति विसर्जित करने पहुंच रहे हैं. कुंड के चारों ओर बेरिकेट्स लगाए गए हैं और पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि कोई भी कुंड के पास नहीं जाए.
कल और आज काफी संख्या में लोग गणेश प्रतिमाएं लेकर तालाब पहुंचे. पूजा-अर्चना के बाद सभी छोटी मूर्तियों को नाव के जरिए तालाब में विसर्जित किया गया. इसके लिए होमगार्ड के जवान और गोताखोर तैनात किए गए थे. सभी मूर्तियों को इन जवानों ने विसर्जित किया.
महेंद्र सागर तालाब पर तकरीबन 570 मूर्तियों का विसर्जन किया गया. जतारा में 480, पलेरा में 300, बल्देवगढ़ में 400, बड़ागांव में 300, लिधौरा में 250, मोहनगढ़ में 200, और कुंडेश्वर में 150 मूर्तिया विसर्जित की गईं.
कुंडेश्वर मंदिर के पास बनी नदी और कुंड में भी लोगों ने गणेश विसर्जन किया गया. इस दौरान कुंडेश्वर के आसपास के दर्जनों गांव और टीकमगढ़ शहर के लोग मूर्ति विसर्जित करने पहुंचे.
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया. साथ ही लोगों ने मास्क का भी प्रयोग किया. इस साल सार्वजनिक तौर पर मूर्तियां स्थापित करना मना था, जिसके कारण लोगों ने अपने-अपने घरों में गणेश प्रतिमाएं रखीं और उन्हें आस्था के साथ विसर्जित किया.