टीकमगढ़। जिले में कानून व्यवस्था की जायजा लेने के लिए सागर संभाग के आईजी टीकमगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले एसपी ऑफिस का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की.
आईजी ने जिले में दशहरा उत्सवों और कानून की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश में भी शासन को दिए हैं. आईजी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि संभाग में पिछले सालों की अपेक्षा क्राइम के ग्राफ में कमी आई है. उन्होंने रेत खनन और अवैध शराब परिवहन में पुलिस के शामिल होने के सवाल पर कहा कि ऐसे सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा रही है.
आईजी ने कहा कि पुलिस जिले में ठीक से काम कर रही है. जिले में जहां कही भी किसी प्रकार की अनैतिक गतिविधिया चल रही है उन पर कार्रवाई की जाएगी.