टीकमगढ़। अयोध्या के राम मंदिर पर फैसला सुप्रीम कोर्ट आने वाले दिनों में सुनाने वाली है, इसे लेकर ओरछा में भी सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस ने ओरछा के राम राजा मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी है, साथ ही मंदिर के अंदर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान को ले जाने से मना कर दिया है.
जनश्रुति के अनुसार ओरछा की बुंदेला रानी कुंवर गणेश भगवान राम को 16 वीं शताब्दी में अयोध्या से ओरछा लाई थीं और राजा मधुकर शाह ने राम को यहां का राजा घोषित किया था. उसी समय से ओरछा बुंदेलखण्ड की अयोध्या के रूप में जाना जाता है, तभी से लाखों की संख्या में लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं.
थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि अयोध्या के राम मंदिर पर आने वाले फैसले को देखते हुए राम मंदिर और ओरछा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी संदिग्धों पर पुलिस की नज़र बनी हुई है.