टीकमगढ़। जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने निरोगी काया अभियान के तहत जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. इसमें डॉक्टर्स के पैनल ने लोगों की जांच कर उन्हें मुफ्त में दवाईयां बांटी. यह शिविर खासतौर पर असंचारी रोगों को लेकर लगाए जा रहे हैं.
इस शिविर में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, बीपी, शुगर समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. टीकमगढ़ में लगे इस शिविर में लगभग 30 से 70 साल तक के लोगों का इलाज और जांच की गई है. इस शिविर में तकरीबन 300 लोगों का इलाज किया गया है.