ETV Bharat / state

निरोगी काया अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर, मुफ्त में किया जा रहा इलाज - Nirogi Kaya Abhiyan

निरोगी काया अभियान के तहत मंगलवार को टीकमगढ़ में जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 300 से ज्यादा लोगों की जांच और इलाज किया गया.

Health camp under Nirogi Kaya Abhiyan in tikamgarh
टीकमगढ़ में स्वास्थ्य शिविर
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 11:04 AM IST

Updated : Jan 28, 2020, 12:48 PM IST

टीकमगढ़। जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने निरोगी काया अभियान के तहत जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. इसमें डॉक्टर्स के पैनल ने लोगों की जांच कर उन्हें मुफ्त में दवाईयां बांटी. यह शिविर खासतौर पर असंचारी रोगों को लेकर लगाए जा रहे हैं.

टीकमगढ़ में स्वास्थ्य शिविर

इस शिविर में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, बीपी, शुगर समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. टीकमगढ़ में लगे इस शिविर में लगभग 30 से 70 साल तक के लोगों का इलाज और जांच की गई है. इस शिविर में तकरीबन 300 लोगों का इलाज किया गया है.

टीकमगढ़। जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने निरोगी काया अभियान के तहत जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. इसमें डॉक्टर्स के पैनल ने लोगों की जांच कर उन्हें मुफ्त में दवाईयां बांटी. यह शिविर खासतौर पर असंचारी रोगों को लेकर लगाए जा रहे हैं.

टीकमगढ़ में स्वास्थ्य शिविर

इस शिविर में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, बीपी, शुगर समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. टीकमगढ़ में लगे इस शिविर में लगभग 30 से 70 साल तक के लोगों का इलाज और जांच की गई है. इस शिविर में तकरीबन 300 लोगों का इलाज किया गया है.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ जिले में लोगो को बीमारियों से बचाने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा निरोगी काया अभियान के तहत लगाए जा रहे निषुल्क स्वास्थ्य शिविर


Body:वाईट /01 डॉक्टर अनुज रावत मेडिकल ऑफिसर जिला अस्पताल टीकमगढ

वाइस ओबर / टीकमगढ जिले में रास्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बिसेस कार्यक्रम निरोगी काया अभियान के तहत जिले में लोगो को असंचारी रोगों से बचाने के लिए ब्रह्द स्तर पर जिले में ग्रामीन इलाको ओर शहरी इलाकों में इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है !जिसमे डॉक्टरो की पैनल बैठकर लोगो का उपचार ओर जांचे कर उनको फ्री में दवाएं बितरित की जा रही है !और इन शिविरों में सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी अपनी जांचे करवाने पहुंच रहे है !और उनको दवाएं फ्री में दी जा रही है !इन शिविरों में महिला डॉक्टर भी शामिल रहती है !और यह महिलाओ का चेअप कर उनका उपचार करती है !यह शिविर बिसेसकर असंचारी रोगों को लेकर लगाए जा रहे है !जिसमे बेस्ट केंसर, सरवाइकल केंसर, वी पी, शुगर शहीत तमाम प्रकार की बीमारियों का उपचार किया जाता है !इसमे उम्र का भी प्रावधान रखा है !जिसमे 30 साल से 70 साल तक के लोगो का उपचार ओर जांचे की जाती है और जो गम्भीर मरीज होते उनकी स्कैनिग कर प्राथमिक उपचार देकर उनको जिला अस्पताल को रेफर किया जाता है !और ज्यादा गम्भीर होने पर भोपाल रेफर किया जाबेगा इस दौरान लोगो का उपचार निषुल्क किया जाता है !


Conclusion:निरोगी काया अभियान के तहत आज जिला स्तर पर शिविर का आयोजन किया गया जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जिससे यहां पर ग्रामीण इलाकों से आने बाले सैकड़ों लोगों का चेकअप कर दवाएं दी गई और शुगर ओर वी पी की भी जांचे की गई तो वही कलेक्ट्रेट के कर्मचारियो की भी जांचे कर डॉक्टरो ने तकरिवन 300 लोगो की जांचे कर उनका उपचार किया गया और उनको निषुल्क दवाएं दी गई इस दौरान डॉक्टर अनुज रावत ओर महिला डॉक्टर आभा सिंह मौजूद रही और एक दर्जन स्वास्थ्य अमला मोजूद रहा
Last Updated : Jan 28, 2020, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.