ETV Bharat / state

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार

टीकमगढ़ पुलिस ने हत्त्या आरोपी ओर 25 हजार के इनामी मुकेश यादव को वांदा उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार किया है. मुकेश ने 2 हत्याएं और अपहरण, लूटपाट सहित 12 मामले को अंजाम दिया था.

आदतन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 2:21 AM IST

टीकमगढ़। टीकमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. 2011 से फरार हत्या का आरोपी मुकेश यादव को बड़ी मसक्कत से उत्तरप्रदेश के रेलवे स्टेसन से गिरफ्तार किया गया है.


दरअसल मुकेश यादव ओरछा जिला निवाड़ी के जसवंतपुरा का रहने वाला है. जो एक आपराधिक व्यक्ति है, 2011 में दुर्गा पूजा के दौरान मुकेश ने लोकेश यादव को गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था.

आदतन आरोपी गिरफ्तार


इसके बाद उसने कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था और अपहरण फिरौती जैसी घटनाओ का यह मुख्य सरगना था. मुकेश यादव ने लोकेश के पिता को धमकाना शुरु कर दिया ओर जब वह राजीनामा करने तैयार नहीं हुआ तो फिर मुकेश यादव ने लोकेश के पिता मुकेश को भी गोली मारकर हत्या कर दी थी.


यह आरोपी आरोप कर फरार हो जाता था और मध्यप्रदेश में अपराध कर उतरप्रदेश की सीमा में छिप जाता था और बेखौफ होकर घटना को अंजाम देता था और यह एक स्थायी वारंटी हो गया था जिसकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी और टीकमगढ़ पुलिस ने स्पेसल टीम बनाकर मुकेश यादव को वांदा उत्तरप्रदेश के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया.

टीकमगढ़। टीकमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. 2011 से फरार हत्या का आरोपी मुकेश यादव को बड़ी मसक्कत से उत्तरप्रदेश के रेलवे स्टेसन से गिरफ्तार किया गया है.


दरअसल मुकेश यादव ओरछा जिला निवाड़ी के जसवंतपुरा का रहने वाला है. जो एक आपराधिक व्यक्ति है, 2011 में दुर्गा पूजा के दौरान मुकेश ने लोकेश यादव को गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था.

आदतन आरोपी गिरफ्तार


इसके बाद उसने कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था और अपहरण फिरौती जैसी घटनाओ का यह मुख्य सरगना था. मुकेश यादव ने लोकेश के पिता को धमकाना शुरु कर दिया ओर जब वह राजीनामा करने तैयार नहीं हुआ तो फिर मुकेश यादव ने लोकेश के पिता मुकेश को भी गोली मारकर हत्या कर दी थी.


यह आरोपी आरोप कर फरार हो जाता था और मध्यप्रदेश में अपराध कर उतरप्रदेश की सीमा में छिप जाता था और बेखौफ होकर घटना को अंजाम देता था और यह एक स्थायी वारंटी हो गया था जिसकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी और टीकमगढ़ पुलिस ने स्पेसल टीम बनाकर मुकेश यादव को वांदा उत्तरप्रदेश के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमंगढ़ पुलिस ने हत्त्या आरोपी ओर 25 हजार के इनामी मुकेश यादव को वांदा उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तारBody:वाइट् /01 अनुराग सुजानिया एस पी टीकमंगढ़

वाइस ओबर / टीकमंगढ़ पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है !उसने 2011 से फरार हत्या आरोपी मुकेश यादव को बड़ी मसक्कत के वाद वांदा उत्तरप्रदेश के रेलवे स्टेसन से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है !दरअसल मुकेश यादव ओरछा जिला निवाडी के जसवंतपुरा गांव का रहने बाला है !जो एक आपराधिक व्यक्ति है !इसने 2011 में दुर्गा पूजा के दौरान हुए बिबाद में लोकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी और फिर फरार होगया था जिसे पुलिस नही पकड़ सकी थी इसके बाद इसने कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था और अपहरण फिरौती जैसी घटनाओ का यह मुख्य सरगना था इसके बाद इसने लोकेश यादव हत्या कांड का राजीनामा करने के लिए उसके पिता मुकेश यादव को धमकाया ओर जब वह राजीनामा करने तैयार नही हुआ तो फिर मुकेश यादव ने लोकेश के पिता मुकेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी 2018 में ओर यह फिर फरार हो गया था ओरछा के पास झांसी लगा हुआ है जिस कारण यह मध्यप्रदेश में अपराध कर उतरप्रदेश की सीमा में छिप जाता था और बेखोफ होकर घटना को अंजाम देता था और यह एक स्थायी वारंटी हो गया था जिसकी पुलिस को सरगर्मी सड़ तलाश थीConclusion:टीकमंगढ़ जिले में ओर ओरछा के निवाडी ओर पृथ्वीपुर में अपराध घटित करने के वाद यह उत्तरप्रदेश के झांसी ओर वांदा शहीत कई जगहों पर वारदातों को अंजाम देता था टीकमंगढ़ जिले में इसने 2 हत्याएं ओर अपहरण लूटपाट शहीत 12 मामले करने के वाद सागर आई जी ने इस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था लेकिन टीकमंगढ़ पुलिस इस अपराधी के खिलाफ गिरफ्तार करने की मुहिम छेड़ दी और काफी समय से इसकी रेकी करने के वाद मुखविर की सूचना पर कल टीकमंगढ़ पुलिस की स्पेसल टीम ने मुकेश यादव को वांदा उत्तरप्रदेश के रेलवेस्टेशन से गिरफ्तार कर आज खुलासा कर जेल भेज दिया गया इस का ओरछा इलाके में काफी दबदवा था जिससे लोग काफी परेसान थे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.