ETV Bharat / bharat

स्विमिंग पूल में उतरीं तीन लड़कियां, मोबाइल में कर रही थीं वीडियो रिकॉर्डिंग, छोटी सी गलती से गई जान - THREE WOMEN DROWN

कर्नाटक के उल्लाल शहर में एक रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गई. तीनों मैसूर से घूलने आई थीं.

Three Girls from Mysuru drowned in swimming pool of resort in Ullala city of Karnataka
स्विमिंग पूल में उतरीं तीन लड़कियां, मोबाइल में कर रही थीं वीडियो रिकॉर्डिंग, छोटी सी गलती से गई जान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2024, 3:19 PM IST

मंगलुरु: कर्नाटक के उल्लाल नगर में रविवार को एक रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में तीन लड़कियां डूब गईं और उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि तीनों लड़कियां मैसूर की रहने वाली हैं. जिनकी पहचान निशिता एमडी (21), पार्वती एस (20) और कीर्तना एन (21) के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलुरु के पास उल्लाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोमेश्वर गांव स्थित वाजको रिसॉर्ट में हुई. उन्होंने बताया कि तीनों लड़कियां शनिवार को मैसूर से घूमने के लिए उल्लाल नगर पहुंची थीं और रिसॉर्ट में रुकी थीं. तीनों रविवार सुबह स्विमिंग पूल में उतर गईं.

लड़कियों ने अपने तैरने का वीडियो बनाने के लिए मोबाइल को रिकॉर्ड मोड में रखा था. पुलिस के मुताबिक, इस दौरान एक लड़की डूबने लगी और उसे बचाने के लिए आगे बढ़ी दूसरी लड़की भी डूबने लगी. इस तरह तीनों लड़कियों की स्विमिंग पूल में डूबकर मौत हो गई.

घटना सीसीटीवी में कैद
लड़कियों के डूबने की घटना रिसॉर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने बताया कि यह रिसॉर्ट मनोहर नामक स्थानीय व्यक्ति का है. उल्लाल थाने के पुलिस इंस्पेक्टर एचएन बालकृष्ण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और निरीक्षण किया. घटना की जांच की जा रही है. अभी शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें- महिला को अर्धनग्न कर बुरी तरह पीटा, तीन आरोपी गिरफ्तार, जानें कहां का है मामला

मंगलुरु: कर्नाटक के उल्लाल नगर में रविवार को एक रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में तीन लड़कियां डूब गईं और उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि तीनों लड़कियां मैसूर की रहने वाली हैं. जिनकी पहचान निशिता एमडी (21), पार्वती एस (20) और कीर्तना एन (21) के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलुरु के पास उल्लाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोमेश्वर गांव स्थित वाजको रिसॉर्ट में हुई. उन्होंने बताया कि तीनों लड़कियां शनिवार को मैसूर से घूमने के लिए उल्लाल नगर पहुंची थीं और रिसॉर्ट में रुकी थीं. तीनों रविवार सुबह स्विमिंग पूल में उतर गईं.

लड़कियों ने अपने तैरने का वीडियो बनाने के लिए मोबाइल को रिकॉर्ड मोड में रखा था. पुलिस के मुताबिक, इस दौरान एक लड़की डूबने लगी और उसे बचाने के लिए आगे बढ़ी दूसरी लड़की भी डूबने लगी. इस तरह तीनों लड़कियों की स्विमिंग पूल में डूबकर मौत हो गई.

घटना सीसीटीवी में कैद
लड़कियों के डूबने की घटना रिसॉर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने बताया कि यह रिसॉर्ट मनोहर नामक स्थानीय व्यक्ति का है. उल्लाल थाने के पुलिस इंस्पेक्टर एचएन बालकृष्ण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और निरीक्षण किया. घटना की जांच की जा रही है. अभी शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें- महिला को अर्धनग्न कर बुरी तरह पीटा, तीन आरोपी गिरफ्तार, जानें कहां का है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.