ETV Bharat / sports

पर्थ टेस्ट से पहले भारत को बड़ा झटका, 2 स्टार बल्लेबाज हुए चोटिल - BORDER GAVASKAR TROPHY 2024

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले भारत के दो टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज चोटिल हो गए हैं.

indian cricket team
भारतीय क्रिकेट टीम (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 17, 2024, 2:53 PM IST

पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहु-प्रतिक्षित आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत को चोट की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइनअप के सामने कई सवाल हैं.

शुभमन गिल को अंगूठे में लगी चोट
WACA में इंट्रा-स्क्वाड ट्रेनिंग मैच के दौरान भारत के तीसरे नंबर के बल्लेबाज शुभमन गिल को अंगूठे में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. 25 वर्षीय गिल ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में भारत की 2-1 से रोमांचक सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी, वे भारत की टेस्ट टीम के नियमित खिलाड़ियों में से एक हैं.

केएल राहुल को कोहनी में लगी चोट
शुभमन गिल की चोट ही दौरे पर गई टीम के लिए एकमात्र चिंता का विषय नहीं है. मध्यक्रम के दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल को भी अभ्यास मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय कोहनी में चोट लग गई थी. राहुल, इस महीने की शुरुआत में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में भारत-ए की तरफ से खेले थे.

गंभीर ने किया केएल राहुल का बचाव
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने खराब फॉर्म के बावजूद केएल राहुल की एक बहुमुखी बल्लेबाज के रूप में प्रशंसा की थी. गंभीर ने कहा, 'यह उस व्यक्ति की खूबी है. वह वास्तव में शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है. वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकता है. और वह वास्तव में नंबर 6 पर भी बल्लेबाजी कर सकता है. इसलिए, आपको इस तरह के काम करने के लिए काफी प्रतिभा की आवश्यकता होती है'.

केएल राहुल की जमकर की तारीफ
गंभीर ने आगे कहा, 'उन्होंने वनडे फॉर्मेट में भी विकेटकीपिंग की है. तो, कल्पना करें कि कितने देशों में केएल जैसे खिलाड़ी हैं जो वास्तव में बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं और नंबर 6 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं? मुझे लगता है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह हमारे लिए यह काम कर सकते हैं. खासकर अगर रोहित पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं'.

रोहित शर्मा के खेलने पर संशय बरकरार
भारत को टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की भी कमी खल रही है, जो अभी ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं, उन्होंने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे के जन्म की घोषणा की है. रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे या नहीं यह अभी तय नहीं है. उनकी गैरमौजूदगी में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल और केएल राहुल के चोटिल होने से भारत की चिंताएं बढ़ गई हैं.

हालांकि, दोनों की चोटों कितनी गंभीर है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं हैं. फैंस को उम्मीद हैं कि दोनों पहले टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट शुक्रवार, 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा.

ये भी पढे़ं :-

पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहु-प्रतिक्षित आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत को चोट की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइनअप के सामने कई सवाल हैं.

शुभमन गिल को अंगूठे में लगी चोट
WACA में इंट्रा-स्क्वाड ट्रेनिंग मैच के दौरान भारत के तीसरे नंबर के बल्लेबाज शुभमन गिल को अंगूठे में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. 25 वर्षीय गिल ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में भारत की 2-1 से रोमांचक सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी, वे भारत की टेस्ट टीम के नियमित खिलाड़ियों में से एक हैं.

केएल राहुल को कोहनी में लगी चोट
शुभमन गिल की चोट ही दौरे पर गई टीम के लिए एकमात्र चिंता का विषय नहीं है. मध्यक्रम के दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल को भी अभ्यास मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय कोहनी में चोट लग गई थी. राहुल, इस महीने की शुरुआत में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में भारत-ए की तरफ से खेले थे.

गंभीर ने किया केएल राहुल का बचाव
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने खराब फॉर्म के बावजूद केएल राहुल की एक बहुमुखी बल्लेबाज के रूप में प्रशंसा की थी. गंभीर ने कहा, 'यह उस व्यक्ति की खूबी है. वह वास्तव में शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है. वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकता है. और वह वास्तव में नंबर 6 पर भी बल्लेबाजी कर सकता है. इसलिए, आपको इस तरह के काम करने के लिए काफी प्रतिभा की आवश्यकता होती है'.

केएल राहुल की जमकर की तारीफ
गंभीर ने आगे कहा, 'उन्होंने वनडे फॉर्मेट में भी विकेटकीपिंग की है. तो, कल्पना करें कि कितने देशों में केएल जैसे खिलाड़ी हैं जो वास्तव में बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं और नंबर 6 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं? मुझे लगता है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह हमारे लिए यह काम कर सकते हैं. खासकर अगर रोहित पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं'.

रोहित शर्मा के खेलने पर संशय बरकरार
भारत को टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की भी कमी खल रही है, जो अभी ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं, उन्होंने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे के जन्म की घोषणा की है. रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे या नहीं यह अभी तय नहीं है. उनकी गैरमौजूदगी में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल और केएल राहुल के चोटिल होने से भारत की चिंताएं बढ़ गई हैं.

हालांकि, दोनों की चोटों कितनी गंभीर है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं हैं. फैंस को उम्मीद हैं कि दोनों पहले टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट शुक्रवार, 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.