ETV Bharat / state

छात्राओं को होमवर्क न करना पड़ा महंगा, महिला शिक्षक की सजा से अस्पताल पहुंची बच्चियां - टीकमगढ़ न्यूज

टीकमगढ़ जिले के गौर गांव के शासकीय कस्तूरबा गर्ल्स छात्रावास में एक महिला शिक्षक ने छात्राओं को होमवर्क पूरा न करने की ऐसी सजा दी कि वे अस्पताल पहुंच गईं.

girl-students-reach-hospital
girl-students-reach-hospital
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 12:29 AM IST

टीकमगढ़। जिले के एक सरकारी स्कूल में टीचर ने बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी. बच्चों की हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाना पड़ा. बच्चों के मुताबिक महिला टीचर ने होमवर्क पूरा न होने की वजह से ऐसी सजा दी कि उनसे ठीक से चलते नहीं बन रहा था. फिलहाल महिला शिक्षक को स्कूल प्रबंधन तरफ से नोटिस जारी किया गया है.

girl-students-reach-hospital

मामला जिले के गौर गांव के शासकीय कस्तूरबा गर्ल्स हॉस्टल का है. जिसमें पांचवी से लेकर आंठवी क्लास की छात्राएं रहतीं हैं. इस आवासीय विद्यालय में पदस्थ अतिथि शिक्षक मोना सोनी मानसिक तनाव में आकर बच्चों की ये हालात कर दी. महिला शिक्षक ने होर्मवर्क पूरा न करने की सजा के तौर पर छात्राओं से सैकड़ों बार उठक बैठक लगाई. जिसके चलते छात्राएं दर्द से कराहकर जमीन पर गिर गईं.

हालांकि छात्रावास की वार्डन उपासना दुबे ने महिला शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. वहीं डॉक्टर राजेश यादव ने सभी छात्राओं की हालत स्थिर बताई है. साथ ही कोई गंभीर चोट न होने की बात कही.

टीकमगढ़। जिले के एक सरकारी स्कूल में टीचर ने बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी. बच्चों की हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाना पड़ा. बच्चों के मुताबिक महिला टीचर ने होमवर्क पूरा न होने की वजह से ऐसी सजा दी कि उनसे ठीक से चलते नहीं बन रहा था. फिलहाल महिला शिक्षक को स्कूल प्रबंधन तरफ से नोटिस जारी किया गया है.

girl-students-reach-hospital

मामला जिले के गौर गांव के शासकीय कस्तूरबा गर्ल्स हॉस्टल का है. जिसमें पांचवी से लेकर आंठवी क्लास की छात्राएं रहतीं हैं. इस आवासीय विद्यालय में पदस्थ अतिथि शिक्षक मोना सोनी मानसिक तनाव में आकर बच्चों की ये हालात कर दी. महिला शिक्षक ने होर्मवर्क पूरा न करने की सजा के तौर पर छात्राओं से सैकड़ों बार उठक बैठक लगाई. जिसके चलते छात्राएं दर्द से कराहकर जमीन पर गिर गईं.

हालांकि छात्रावास की वार्डन उपासना दुबे ने महिला शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. वहीं डॉक्टर राजेश यादव ने सभी छात्राओं की हालत स्थिर बताई है. साथ ही कोई गंभीर चोट न होने की बात कही.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ जिले में एक टीचर बनी शैतान पढ़ने बाली एक दर्जन छात्राओ को बेरहमी से पीटा सभी का इलाज जिला अस्पताल में जारी



Body:वाइट/01 मीरा यादव कक्षा 7 वी शासकीय कस्तूरवा छात्रावास गोर

वाइट् /02 श्रीमती उपासना दुवे बार्डन शासकीय कस्तूरवा छात्रावास गोर

वाईट /03 डॉक्टर राजेश यादव जिलाचिकित्सालय टीकमगढ

वाइस ओबर / टीकमगढ जिले में आज एक बड़ी घटना सामने आई जब एक टीचर शैतान बनकर मासूम लड़कियों पर कहर बनकर वरसी ओर उंसने मासूमो को मार मार कर भुर्ता बना डाला और सभी एक दर्जन लड़कियो को उपचार के लुई जिला अस्पताल में करवाया गया भर्ती दरअसल यह घटना टीकमगढ जिले से 30 किलोमीटर की दूरी पर गौर गांव की है !जहां पर शासकीय कस्तूरवा छात्रावास में रहने बाली इन छात्राओ के साथ सितम ढाया गया यह छात्रवास 5 से 8 वी तक है जिसमे गरीव लड़कियों को इसमें रखा जाता है !जो पूरी तरह से आवासीय होता है !इस छात्रवास में तकरिवान 150 लड़कियां रहती है !लेकिन आज इसमे पदस्थ अतिथि टीचर मोना सोनी ने एक शैतान का रूप धारण कर एक दर्जन लड़कियों के साथ अमानवीय बर्ताव कर उनको चोटिल कर दिया गया ओर सभी लडकिया जिला अस्पताल में भर्ती है!


Conclusion:टीकमगढ़ जिले के शासकीय छात्रावास में पड़ने बाली छात्राओ को आज काफी महंगा पड़ गया जब टीचर मोना सोनी ने लड़कियों से होमवर्क दिखाने को कहा और कुछ सवाल पूंछे ओर जब यह लडकिया नही बता सकी तो उन लड़कियों को इस शैतान टीचर ने बेरहमी से मारपीट की ओर एक दर्जन बच्चियों को अधमरा कर दिया और बच्चियों को जमकर डंडे मारे ओर उठक बैठक लगवाई ओर यह 1 ओर 2 नही बल्कि एक एक बच्ची से 250 उठ्ठक बैठक लगवाई गई जिससे सभी बच्चियां घायल हो गई और उनको डंडों से भी काफी क्रूरता पूर्वक पिटाई की गई जिससे बच्चियों की हालत काफी खराव है !और उन सभी को एम्बुलेंश से टीकमगढ जिला अस्पताल लाया गया और वही पर उनका उपचार जारी है !वही इस छात्रवास की बार्डन उपासना दुबे का भी कहना रहा कि टीचर ने अमानविय तरीके से पिटाई की गई है !जिसके खिलाफ कार्यवाही की जाबेगि वही जिला अस्पताल के डॉक्टर का कहना रहा की सभी बच्चियों को अंदरूनी चोटे आई है और उठक बैठक से मसल्स पेन है जिसकी दवा दे दी गई है !यह जल्द ही ठीक हो जावेगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.