शहडोल: मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी गुरुवार को शहडोल जिले के दौरे पर रहे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी में बड़े बदलाव का ऐलान किया और प्रदेश की मोहन यादव सरकार पर जमकर हमला बोला. इसके अलावा शहडोल में हुई इन्वेस्टर मीट पर प्रदेश सरकार से सवाल पूछे.
मोहन सरकार पर किया जवाबी हमला
पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोहन यादव सरकार पर जमकर हमला बोला है. तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "हमारी सरकार का चेहरा बन गया है, कर्ज, क्राइम, करप्शन और कमीशन. किसी विभाग के मंत्री की अगर सही जांच हो जाए तो वो मंत्री जेल की सलाखों के पीछे मिलेगा. मंत्रालय में नहीं मिल सकता."
![Jitu Patwari on mohan yadav govt](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/mp-sha-02-jeetu-patwari-pkg-7203529_13022025203212_1302f_1739458932_940.jpg)
कांग्रेस में होगा बड़ा बदलाव
जीतू पटवारी ने कहा, " हम अच्छे और सच्चे विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, हम सड़क पर रहेंगे. एक साल पहले जितनी निराशा थी उसके विपरीत कांग्रेस अब सड़क पर दिखेगी और 1 साल में कांग्रेस में बड़ा परिवर्तन भी होने वाला है. हम ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी का गठन करेंगे, जिसमें 25 कांग्रेस सदस्यों को शामिल किया जाएगा. हर शहरी क्षेत्र में मोहल्ला कमेटियों का निर्माण करेंगे. एक अधिवेशन के बाद इस कार्यक्रम को लॉन्च करेंगे."
प्रदेश की सभी विधानसभा में जाऊंगा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने बताया. " मैं विधानसभा वार प्रदेश भर में जा रहा हूं. मध्य प्रदेश की सभी विधानसभाओं में जाऊंगा. मैं कार्यकर्ताओं से मिल कर चर्चा कर रहा हूं. अभी तक करीब 80-85 विधानसभा में जा चुका हूं. मैं मानता हूं कि लगातार 2 महीने तक मेरा यह कार्यक्रम चलेगा. इसके साथ ही पार्टी में सुधार का प्रयास करेंगे."
इन्वेस्टर मीट को लेकर कही ये बात
शहडोल में आयोजित हुई इन्वेस्टर मीट पर चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, " शहडोल में इन्वेस्टर मीट हुए ढाई महीने हो गए हैं. इसका बजट तो हजारों करोड़ों का बताया गया था, लेकिन अभी तक कुछ इन्वेस्ट नहीं हुआ है. ऐसा नहीं दिख रहा जो बिल्कुल आत्मविश्वास के साथ कह सके कि ये उद्योगपति आ रहा है. सवाल यह की जो उद्योग लगे हैं वो भी क्या कर रहे हैं? हमारी मध्य प्रदेश सरकार की नीति है कि स्थानीय स्तर पर जितने कोल माइंस हैं, जितने उद्योग हैं वहां स्थानीय लोगों को 75% तक रोजगार मिले, लेकिन यहां जितनी भी कोल माइंस और उद्योग लगे हैं क्या वहां 75% स्थानीय वर्करों को नौकरियां मिलती हैं? हमें विपक्ष की भूमिका मिली है और हमारा दायित्व इन मुद्दों को उठाने का है."
शहडोल के परिवारजनों के अपनत्व और उत्साह से अभिभूत हूँ। आप सभी का धन्यवाद 🙏 pic.twitter.com/RFgO5uOY6V
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) February 13, 2025
दो महीने बाद होगा बड़ा आंदोलन
जीतू पटवारी ने आगे कहा, " मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उद्योगपति और उनके मैनेजमेंट को आगाह करना चाहता हूं कि आप आने वाले 2 महीने में अपनी नीति नहीं सुधारी, तो बड़ा आंदोलन करूंगा. 2 महीने बाद मैं खुद कोल माइंस में जाकर देखूंगा कि कितने स्थानीय लोगों को काम मिला है. और मिला है तो उनको कितनी सैलरी मिल रही है? उसमें कहीं भ्रष्टाचार नहीं कर रहे हैं.
आज शहडोल जिले की जयसिंह नगर विधानसभा में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में सभी परिवारजनों के साथ संवाद कर गांव-गांव में मजबूत संगठन को लेकर चर्चा की.
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) February 13, 2025
इस दौरान विधायकगण फुन्देलाल मार्को जी, नारायण पट्टा जी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष गुप्ता जी, पूर्व विधायकगण विनय सक्सेना जी,… pic.twitter.com/rCzOjDTHb8
इन्वेस्टर्स का कांग्रेस भी करती है स्वागत
भोपाल में 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होना है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं और राष्ट्रपति के आने की भी पूरी संभावना है. प्रदेश सरकार ने जिनसे आग्रह किया और जितनों ने आवेदन किया है इन्वेस्ट करने के लिए हम भी कह रहे हैं, आप आओ मध्य प्रदेश में हम आपका स्वागत करते हैं. कांग्रेस पार्टी भी सारे उद्योगपतियों को चिट्ठी लिख रही है, उन्हें कह रही है कि आप मध्य प्रदेश में इन्वेस्ट करो, यहां संभावना असीम है. यहां की धरती धन-धान्य से भरी हुई है. पर केवल अखबार की सुर्खियां बनने के लिए मत आओ.''
- आसान नहीं 3 फुट के हाथी के नीचे से निकलना, पटवारी ने कर दिखाया, शिवराज-मोहन यादव को चैलेंज
- मंडला में जीतू पटवारी की दो टूक, 24 घंटे में ट्रेनी IAS पर कार्रवाई की मांग, आंदोलन की चेतावनी
वो डायरी कहां है?
जीतू पटवारी ने आगे कहा कि "आपने देखा अभी 55 किलो सोना 11 करोड़ नगद, 300 करोड़ की संपत्ति मिली है. सौरभ शर्मा प्रदेश के भ्रष्टाचार की छोटी मछली है. उसके पीछे किस-किस नेताओं के पैसे हैं. केवल लोकायुक्त का काम उसको रफा दफा करने का रहा, वो डायरियां कहां हैं. जिसमें नाम लिखे हुए हैं? किसके कितने पैसे कहां जाते थे. आज तक वो सार्वजनिक नहीं हुई."