टीकमगढ़। जिले के सतगुआ गांव में पुलिस ने एक हत्या का खुलासा किया है. जिसमें एक कलयुगी बाप ने दुश्मनों से बदला लेने के लिए खुद अपनी बेटी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पिता रहिश यादव पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या के लिए उपयोग में आई बंदूक को जब्त कर लिया है.
मामला लिधौरा पुलिस थाने के सतगुआ गांव का है. जहां रहीश यादव की बेटी दीक्षा यादव अपने खेत पर सो रही थी तभी गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. जिसके बाद आरोपी पुलिस में शिकायत की और कहा कि जो लोग उसे मारना चाहते थे उन्होने उसकी बेटी की हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. जिसके बाद पुलिस ने वारदात में उपयोग में आई बंदूक को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी का उसके द्वारा कथीत 6 आरोपियों में से 4 के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसे लेकर इनमें आए दिन झगड़ा होता रहता था. जिन्हे फंसाने के लिए आरोपी ने खुद ही अवैध बंदूक से अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुरी घटना उसकी छोटी बेटी के सामने हुई लेकिन उसने उसे डरा धमका के चुप कर दिया.