टीकमगढ़। जिले में बेरोजगारों के लिए आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया. वहीं कम्पनियों ने बेरोजगारों के इंटरव्यू के बाद उनका सिलेक्शन भी किया, जिसमें लगभग 1800 युवाओं का चयन किया गया. इस बेरोजगार मेले में कई राज्यों की कंपनियों ने हिस्सा लिया.
- रोजगार मेले का आयोजन
टीकमगढ़ जिले में आज प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत एक विशाल मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, गुड़गांव, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश शहीत तमाम जगहों से 44 कम्पनियां इस मेले में आई और सभी ने अपनी कम्पनियों में रोजगार खोले गए और बेरोजगार युवाओं की भर्ती की गई. जो कम्पनियां आई थी, उनमे सिक्योरटी, टेक्सटाइल्स, आटोमोबाइल्स, मोबाइल्स की कम्पनियों ने सभी युवाओं के पंजीयन कर उनके दसताबेजों का परीक्षण किया और फिर सभी को लाइन लगाकर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया, एक एक कर सभी के इंटरव्यू लिए गए.
- 3 हजार की जगह 2 हजार युवा हुए शामिल
सभी कम्पनियों की डिमांड 3 हजार थी, लेकिन कुल 2 हजार बच्चे ही इस मेले में शामिल हुए, जिनमें से 1800 युवाओं का अलग अलग कम्पनियों में चयन किया गया. यह आयोजन टीकमगढ़ शहर के पास जतारा रोड पर आई टी आई कैम्पस में किया गया. जहां पर बेरोजगार बच्चे बड़े ही उत्साह के साथ देखे गए और सभी लाइनों में लगकर बड़ी ही बेबाकी से सभी ने साक्षातकार दिया, इस दौरान टीकमगढ़ सांसद डॉक्टर वीरेंद्र खटीक, ओर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ओर डिफ्टी कलेक्टर सी पी पटेल, विकास आनंद ने निरीक्षण किया और बाहर से आई कम्पनियों से जानकारी ली गई और बेरोजगार युवाओं से मुलाकात कर उनका बाहर जाकर रोजगार करने का हौसला बढ़ाया गया.