टीकमगढ़। राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस पर टीकमगढ़ जिले में घर घर जाकर 15 लाख 91 हजार लोगों को यह दवा का सेवन करवाया जाएगा, जिसमे टीकमगढ़ और निवाडी दोनों जिले शामिल है. इस अभियान में 5673 वालेंटियर और 525 स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर इसमे भाग लेंगे. इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और आशा भी इस महाअभियान में शामिल होगी.
बताया जा रहा है, जिले में 15 लाख 91 हजार लोगों को यह दवा खिलाई जाएगी. साथ ही घर-घर बताया कि यदि किसी को इस दवा के खाने से साइडइफेक्ट होता तो उसके लिए ब्लाक में अलग-अलग डॉक्टरों की टीम बनाई जाएगी. इस दौरान कोरोना गाइडलाइनों को पूरी तरह से पालन किया जाएगा.