ETV Bharat / state

टीकमगढ़ में जिला प्रशासन ने चलाई अतिक्रमण विरोधी मुहिम - Action of Tikamgarh district administration

टीकमगढ़ में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए नगर निगम की एक एकड़ की जमीन पर से अतिक्रमण हटाया है. इस दौरान यहां लोगों द्वारा बनाई गई दुकानों को हटाने की कार्रवाई की गई है.

Tikamgarh
टीकमगढ़ जिला प्रशासन की कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 7:26 PM IST

टीकमगढ़। जिले में आज जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगरपालिका की करोड़ों की जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाया. बता दें, कि नगरपालिका की तकरीबन एक एकड़ के लगभग जमीन शहर के बीचोंबीच पड़ी थी, जो कला केंद्र के नाम से आवंटित की गई थी. लेकिन इस जमीन पर लोगों ने अस्थाई दुकानें लगाकर इस पर अतिक्रमण कर रखा था और वहीं कुछ लोगों ने स्थायी निर्माण भी कर लिया था.

कलेक्टर के निर्देश पर की गई कार्रवाई

इस जमीन पर लोगों का लगभग 30 साल से अतिक्रमण था, ऐसे में नगरपालिका के बार-बार नोटिस देने के बाद भी ये लोग जमीन खाली नहीं कर रहे थे. इस पर कलेक्टर के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाकर यहां बड़ी कार्रावाई की गई, जिसमें टीकमगढ़ एसडीएम सौरभ मिश्रा, तहसीलदार आरपी तिवारी और नगरपालिका की सीएमओ ने मौके पर जाकर पुलिस टीम और जेसीबी मशीनों की मदद से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान लोगों ने काफी विरोध भी किया, जिस कारण यह कार्यवाही दो घंटे तक प्रभावित रही, लेकिन फिर टीम ने मौके अतिक्रमण हटाया.

गौरतलब है कि टीकमगढ़ इस जमीन पर तकरीबन 15 लोग अवैध कब्जा कर अपनी दुकानें संचालित कर रहे थे. वहीं लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन ने उन्हें अतिक्रमण हटाने का मौका नहीं दिया. इन लोगों को एक दिन पहले ही नोटिस दिया गया और आज ये कार्रवाई की गई. ऐसे में यहां दुकान लगाने वालों का आरोप है कि उन्हें ये अतिक्रमण हटाने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया.

टीकमगढ़। जिले में आज जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगरपालिका की करोड़ों की जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाया. बता दें, कि नगरपालिका की तकरीबन एक एकड़ के लगभग जमीन शहर के बीचोंबीच पड़ी थी, जो कला केंद्र के नाम से आवंटित की गई थी. लेकिन इस जमीन पर लोगों ने अस्थाई दुकानें लगाकर इस पर अतिक्रमण कर रखा था और वहीं कुछ लोगों ने स्थायी निर्माण भी कर लिया था.

कलेक्टर के निर्देश पर की गई कार्रवाई

इस जमीन पर लोगों का लगभग 30 साल से अतिक्रमण था, ऐसे में नगरपालिका के बार-बार नोटिस देने के बाद भी ये लोग जमीन खाली नहीं कर रहे थे. इस पर कलेक्टर के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाकर यहां बड़ी कार्रावाई की गई, जिसमें टीकमगढ़ एसडीएम सौरभ मिश्रा, तहसीलदार आरपी तिवारी और नगरपालिका की सीएमओ ने मौके पर जाकर पुलिस टीम और जेसीबी मशीनों की मदद से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान लोगों ने काफी विरोध भी किया, जिस कारण यह कार्यवाही दो घंटे तक प्रभावित रही, लेकिन फिर टीम ने मौके अतिक्रमण हटाया.

गौरतलब है कि टीकमगढ़ इस जमीन पर तकरीबन 15 लोग अवैध कब्जा कर अपनी दुकानें संचालित कर रहे थे. वहीं लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन ने उन्हें अतिक्रमण हटाने का मौका नहीं दिया. इन लोगों को एक दिन पहले ही नोटिस दिया गया और आज ये कार्रवाई की गई. ऐसे में यहां दुकान लगाने वालों का आरोप है कि उन्हें ये अतिक्रमण हटाने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.