टीकमगढ़। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, जहां रोजाना नए मरीज मिल रहे हैं. शहर के झांसी रोड स्थित पेट्रोल पंप को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है क्योंकि पंप के मालिक और उसके परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. पेट्रोल पंप कलेक्ट्रेट के पास है, जिसके चलते ज्यादा लोग पेट्रोल और डीजल भरवाने आते थे, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सील कर दिया है.
पेट्रोल पंप मालिक के मालिक के पिता की तबियत काफी दिनों से खराब चल रही थी और जब उनकी जांच कराई गई तो वो कोरोना पॉजिटिव मिले, साथ ही उनके 2 बेटों को भी सर्दी-जुकाम और बुखार की शिकायत के बाद इनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद तीनों का कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है.
पेट्रोल पंप के मालिक और परिवार के लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर प्रशासन ने पेट्रोल पंप में तैनात पांच कर्मचारियों की स्क्रीनिंग कराकर सैंपल लिया है. जिसके बाद अन्य में संक्रमण फैलने से पहले ही जिला प्रशासन ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया है. जिससे लोगों को कोरोना महामारी से बचाया जा सके.
टीकमगढ़ जिले में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 80 है. जिनमें से चार कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है और 27 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 49 है.