ETV Bharat / state

टीकमगढ़ में धनतेरस बाजार हुआ मंदी का शिकार, वहीं शाजापुर में भी दिखा मंदी का मार - Deepavali festival

प्रदेश में धनतेरस के मौके पर मंदी का असर देखने को मिल रहा है. टीकमगढ़ जिले में धनतेरस के मौके पर बाजार पूरी तरह से फ्लॉप रहा, वहीं शाजापुर जिले के बाजारों से रौनक गायब दिखी.

धनतेरस में बाजार हुआ मंदी का शिकार
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 12:01 AM IST

टीकमगढ़। जिले में धनतेरस के मौके पर बाजार पूरी तरह से फ्लॉप रहा और दुकानदार चिंता में दिखे. वहीं सराफा बाजार पूरी तरह से ठंडा रहा और वाहनों की बिक्री औंधे मुंह गिरी है. दीपावली पर्व में धनतेरस को लोग खरीददारी करने का शुभ महूर्त मानते है, लेकिन मंदी के चलते लोगों ने खरीददारी में विशेष रुचि नहीं दिखाई. पिछले कुछ सालों की तुलना में सामानों की खरीदादारी में 50 फीसदी की गिरावट देखी गई है.

धनतेरस में बाजार हुआ मंदी का शिकार

वहीं शाजापुर जिले के हाट बाजार में इस बार किसानों की खराब फसलों का असर देखने को मिल रहा है. जिसके कारण बाजार में रौनक नहीं है, पिछले साल की तुलना में इस बार खरीददारी बहुत कम हो रही है. साथ ही मंदी की मार भी व्यापारी बता रहे है.

टीकमगढ़। जिले में धनतेरस के मौके पर बाजार पूरी तरह से फ्लॉप रहा और दुकानदार चिंता में दिखे. वहीं सराफा बाजार पूरी तरह से ठंडा रहा और वाहनों की बिक्री औंधे मुंह गिरी है. दीपावली पर्व में धनतेरस को लोग खरीददारी करने का शुभ महूर्त मानते है, लेकिन मंदी के चलते लोगों ने खरीददारी में विशेष रुचि नहीं दिखाई. पिछले कुछ सालों की तुलना में सामानों की खरीदादारी में 50 फीसदी की गिरावट देखी गई है.

धनतेरस में बाजार हुआ मंदी का शिकार

वहीं शाजापुर जिले के हाट बाजार में इस बार किसानों की खराब फसलों का असर देखने को मिल रहा है. जिसके कारण बाजार में रौनक नहीं है, पिछले साल की तुलना में इस बार खरीददारी बहुत कम हो रही है. साथ ही मंदी की मार भी व्यापारी बता रहे है.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में आज धनतेरस का बाजार पूरी तरह से फ्लॉप रहा और दुकानदार चिंता में देखे गए वही सराफा बाजार पूरी तरह से ठंडा रहा ओर वाहनो की बिक्री औंधे मुंह गिरी


Body:वाइट् /01 अखिलेश सतभैया ट्रेक्टर डीलर टीकमगढ़

वाइट् /02 भगत राम यादव किसान रामनगर

वाइट् /03 पवन घुआरा सराफा व्यापारी टीकमगढ़

वाइस ओबर /किसी ने सच ही कहा कि किसान देश की रीढ़ की हड्डी के समान होता है !जब किसान और उसकी फसले चौपट होती है !तो देश और जिले के सारे व्यापार प्रभावित होते है !और इस बात पर मुहर तब लगी जब आज दीपावली पर्व का खरीददारी करने का बिसेस महूर्त धनतेरस को होता है !और आज के दिन हर बस्तु वाहन ओर अन्य चीजें खरीदना सुभ माना जाता है !लेकिन आज टीकमगढ़ का मार्किट पूरी तरह से औंधे मुंह गिरा जिससे सभी व्यापारी परेसान देखे जा रहे है !और यह सब इसलिए हुआ कि किसानो की फसलें पानी के कारण नष्ट होगई थी और किसान तवाह जिस कारण आज टीकमगढ़ जिले का मार्केट फेल रहा क्योकि यहाँ का मार्किट सिर्फ किसानों की दम पर ही चलता है जब किसान ही कंगाल हो तो फिर बाजार कैसे चलेगा किसान के पास पैसे नही है !इसलिए आज का बाजार पूरी तरह से डाउन रहा चाहे वह ट्रेक्टर हो कार हो वाइक हो या फिर सोने चांदी के आभुषण ओर बर्तन आदि सभी का बाजार काफी गिरा रहा व्यापरियी को इतनी उम्मीद नही थी कि बाजार में इतनी मंदी छाएगी लेकिन आज फिर भी धनतेरस जैसा बाजार नही रहा


Conclusion:टीकमगढ़ जिले के ट्रेक्टर डीलर अखिलेश सतभैया का कहना रहा कि ट्रेक्टर व्यापार पूरा किसान से चलता है !और इस बार किसान परेसान है उनकी फसले पानी से खराव हो गई जिससे आज का धनतेरस का बाजार 50 प्रतिशत गिर गया है जो एक चिंता का विषय है !वरना पिछली साल उन्होंने 50 ट्रेक्टर बेचे थे और अभी काफी मन्दि है !तो वही बर्तन व्यापारी भी परेसान है जिस हिसाव से उनकी बिक्री होनी चाहिए वह नही हो रही है !उन्होंने ने भी बताया कि पिछली साल से आधा मार्केट रहा वही कार और टैक्सी डीलरों का भी कहना रहा कि इस बार बजरकफी गिरा है !जिससे उनकी गाड़ियों की बिक्री प्रभावित हो रही है !और इस बार तो 25 प्रतिसत भी गाड़िया नही बिक रही और सबसे ज्यादा मन्दि का शिकार सराफा बाजार हुआ है !टीकमगढ़ जिले का सराफा बाजार राजमहल के पास है वहा पर तो दुकानों पर काफी मायूसी देखी गई और दुकानदार ग्राहको के इंतजार में देखे गए और दुकान सुनी रही जिसे सराफा व्यापारियों ने किसानो की फसले नष्ट होना बताया और वही उन्होंने कहा कि देश मे 100 प्रतिसत जो fdi आई तभी से ऑनलाइन शॉपिंग होने से छोटे व्यापारी परेसान है !तो वही उन्हीने gst को भी जिम्मेदार बताया कि उसने लगातार बदलाब जारी है !जिससे दुकानदार ओर ग्राहक भयभीत है !कुल मिलाकर देखा जावे तो इस बार दीपावली पर्व का धनतेरस के यह बाजार पूरी तरह से मन्दि का शिकार हुआ है !किसानों की फसल नष्ट होने से ओर किसान भी बता रहे कि वह इसबार ट्रेक्टर खरीदने की सोच रहे थे लेकिन फसले खराव होने पर यह ट्रेक्टर नही खरीद सके
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.