टीकमगढ़। शुक्रवार को देश मे नोटबंदी को 3 साल पूरे हो गए है . 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की थी, जिससे पुराना पैसा तो वापस आया था, लेकिन जिस हिसाब से उन्होंने विदेश से काला धन वापिस लाने के बात की थी वो पूरी तरह से फेल साबित हो रही है.
नोटबंदी के वक्त लोगों को अपना पैसा लेने के लिए घंटों लाइनों में लगना पड़ा था. कई लोगों को तो कई-कई दिनों तक लाइनों में लगे रहे थे. कुछ लोगों के यहां शादी थी तो कईयों के यहां ऑपरेशन. टीकमगढ़ की जनता की माने तो उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. 3 साल बाद लोगों का गुबार निकला है.
नोटबंदी को लेकर समाज सेविका पूनम जायसवाल का कहना है कि नोटबंदी पीएम नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी विफलता रही हैं, साथ ही कहा कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. 50 दिनों तक लोगों को अपने ही पैसे के लिए बैंकों में लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ा था.