ETV Bharat / state

नोटबंदी: 3 साल बाद क्या कहती है टीकमगढ़ की जनता ?

3 साल पहले देश में हुई नोटबंदी को टीकमगढ़ के लोगों ने पीएम मोदी का खराब निर्णय बताया है. लोगों का कहना है कि नोटबंदी की वजह से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को काफी परेशानी हुई थी.

नोटबंदी पर जनता की राय
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 8:38 PM IST

टीकमगढ़। शुक्रवार को देश मे नोटबंदी को 3 साल पूरे हो गए है . 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की थी, जिससे पुराना पैसा तो वापस आया था, लेकिन जिस हिसाब से उन्होंने विदेश से काला धन वापिस लाने के बात की थी वो पूरी तरह से फेल साबित हो रही है.

नोटबंदी पर जनता की राय

नोटबंदी के वक्त लोगों को अपना पैसा लेने के लिए घंटों लाइनों में लगना पड़ा था. कई लोगों को तो कई-कई दिनों तक लाइनों में लगे रहे थे. कुछ लोगों के यहां शादी थी तो कईयों के यहां ऑपरेशन. टीकमगढ़ की जनता की माने तो उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. 3 साल बाद लोगों का गुबार निकला है.

नोटबंदी को लेकर समाज सेविका पूनम जायसवाल का कहना है कि नोटबंदी पीएम नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी विफलता रही हैं, साथ ही कहा कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. 50 दिनों तक लोगों को अपने ही पैसे के लिए बैंकों में लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ा था.

टीकमगढ़। शुक्रवार को देश मे नोटबंदी को 3 साल पूरे हो गए है . 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की थी, जिससे पुराना पैसा तो वापस आया था, लेकिन जिस हिसाब से उन्होंने विदेश से काला धन वापिस लाने के बात की थी वो पूरी तरह से फेल साबित हो रही है.

नोटबंदी पर जनता की राय

नोटबंदी के वक्त लोगों को अपना पैसा लेने के लिए घंटों लाइनों में लगना पड़ा था. कई लोगों को तो कई-कई दिनों तक लाइनों में लगे रहे थे. कुछ लोगों के यहां शादी थी तो कईयों के यहां ऑपरेशन. टीकमगढ़ की जनता की माने तो उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. 3 साल बाद लोगों का गुबार निकला है.

नोटबंदी को लेकर समाज सेविका पूनम जायसवाल का कहना है कि नोटबंदी पीएम नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी विफलता रही हैं, साथ ही कहा कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. 50 दिनों तक लोगों को अपने ही पैसे के लिए बैंकों में लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ा था.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले की जनता ने मोदी के नोटवंदी को गलत बताया और कहा जिससे गरीव ओर माध्यम बर्ग के लोग परेसान रहे जिन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा और देश की अर्थव्यबस्था भी चौपट हुई जो काफी गलत रहा


Body:डी लाइव /0 1 सूर्यप्रकाष गोस्वामी रिपोर्टर जनता के बीच उनका मत जानते हुये टीकमगढ

वाइस ओबर /आज हमारे देश मे नोट बंदी हुए पूरे 3 साल हो गए है !आज यानी कि 8 नम्बर को 2017 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटवंदी की थीं जिससे पुराना पैसा पूरा बापिस आया था मगर जिस हिसाव से उन्होंने विदेश से काला धन बापिस लाने के लिए यह नोट बंदी की थी वह पुरी तरह से फेल रही और देश की जनता काफी परेसान रही टीकमगढ जिले में लोगो को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए खुद का पैसा लेने घण्टो घण्टो लाइनों ने लगना पड़ा फिर भी पैसा नही मिला जिस कारण कई लोगो की ओप्रेसन के आभाव में मौत होगई थी और कई लोग अपनी बेटियों की शदिया नही कर पाए थे पैसे के आभाव में जिनको दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई थी और लोग काफी परेसान रहे आज लोगो ने अपने दिल का गुब्बार निकाला और कहा कि नोटबन्दी मोदी का सबसे खराव निर्णय रहा जिससे आज पूरे देश मे मंहगाई की मार लोग झेल रहे है !और आज मंहगाई पर कोई भी नियत्रण नही रहा ठीक है यदि नोटबन्दी करना थी तो पहिले मंहगाई पर कंट्रोल करना था मगर मंहगाई बढ़ने से कई लोगो ने कहा कि यह निर्णय वेहत खतरनाक रहा जिसे आज पूरा देश भोग रहा है


Conclusion:टीकमगढ नोटबन्दी को लेकर समाजसेविका पूनम जायसवाल का कहना रहा कि देश मे मोदी जी ने नोटबन्दी सबसे बड़ी विफलता रही जिसको लेकर यह कि गई थी मगर आज तक विदेशो से कोई भी काला धन बापिस नही आया महिलाओ को इस नोटबन्दी से सबसे ज्यादा परेसानी हुई थी महिलाओ की जो बचत थी उसे भी बाहर निकाला गया घर चलाने की जो पूंजी थी और उन्होंने कहा कि नोटबन्दी से देश की अर्थव्यबस्था पूरी तरह से गड़बड़ा गई है !लोग परेसान रहे 50 दिनों तक लोगो को अपने ही पैसे के लिए बैंकों में लंबी लंबी लाईनों में लगना पड़ा कुल मिलाकर नोटबन्दी पूरी तरह से फ्लॉव रही और जनता परेसान लोगो की मौत की भी जिम्मेदार नोटबन्दी रही वही अलग तरह से लोगो ने तर्क देकर नोटबन्दी को विफल बताया और कहा कि अभी तक किसी के खातों में पैसे नही आये जो मोदी जी ने सपने दिखाए थे वह सभी फेल रहे नोटबन्दी से बड़े लोगो ने गाड़िया ओर संम्पति खरीदी मगर गरीव ओर मध्यम बर्ग के लोग सबसे ज्यादा परेसान रहे !यह डी लाईव यूनियन बैंक के बाहर खड़े होकर किया गया जिसमें व्यापारी, समाजसेवी गृहणी ओर युवा और विद्यार्थी सामिल रहे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.