टीकमगढ़। जिले के जहां कोरोना का कहर खत्म नहीं हो रहा और ऐसे में महर्षि पतंजलि संस्कृत बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं, जिसमें 150 छात्र परीक्षाएं दे रहे हैं. लेकिन यहां परीक्षा केंद्र पर कोरोना से बचाव के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं, यह परीक्षा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक 2 में संचालित की जा रही है, पर यहां स्कूल के प्राचार्य के द्वारा न तो परीक्षा भवन को सैनेटाइज करवाया गया और न ही यहां कोई सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो की जा रही है.
सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन का यहां सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है. वहीं इस बारे में जब प्राचार्य से पूछा गया तो वो अपनी गलतियां कवर करते नजर आए. वहीं छात्रों के सामने मजबूरी है कि उन्हें परीक्षा देना है, लेकिन यहां नियमों का पालन नहीं होना खतरनाक साबित हो सकता है. साथ ही यहां कई छात्र बिना मास्क के भी नजर आए, ऐसे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. जिले में और टीकमगढ़ शहर में कोरोना का प्रकोप जारी और फिर उस पर इतनी बड़ी लापरवाही निश्चित तौर पर कोरोना महामारी को आमंत्रण देने के बराबर है.